सुल्तानपुर : संस्थान की छवि धूमिल कर रहे हैं अनुशासनहीन कर्मचारियों पर गिरेगी अब गाज

सुल्तानपुर । कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान की साफ -सुथरी छवि को नुकसान पहुंचाने वाले अनुशासनहीन ,बिगड़ैल ,कामचोर और उदण्ड कर्मचारियों पर बहुत जल्द कड़ी कार्यवाही होगी । यह संकेत संस्थान के वित्त एंव लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने दैनिक “भास्कर ” से बात करते हुए दी । उन्होंने कहा कि कुछ अनुशासनहीन कर्मचारियों की वजह से संस्थान की साफ़-सुथरी छवि को धक्का लग रहा है । ऐसे अनुशासनहीन कर्मचारियों के खिलाफ बड़ा ऐक्शन होगा ।

संस्थान के शिक्षकों द्वारा एडवांस लिया गया 13 लाख से ज्यादा रुपए का कराया जा रहा समायोजन

केएनआईटी के वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि उन्होंने अपने करीब 7 महीनें के अल्प कार्यकाल में संस्थान के हित में कई उल्लेखनीय रचनात्मक सुधार किए हैं । उन्होंने कहा कि संस्थान में वित्तीय शुचिता सुरक्षित रखने के लिए संस्थान में कार्यरत शिक्षकों और कर्मचारियों के सालों से लंबित पड़े देयकों का नियमानुसार निस्तारण कराया गया । संस्थान के वाहन चालक रामवृक्ष रुके हुए दो साल के वेतन को लेकर परेशान था ।

इसी तरह संस्थान के पूर्व छात्र-छात्राओं का कॉशन मनी बड़े पैमाने पर लंबित थी । जिसके कारण संस्थान की छवि धूमिल हो रही थी । लेकिन उनके गम्भीर सार्थक प्रयासों से 493 लंबित प्रकरणों में से 354 प्रकरणों का सफलतापूर्वक निस्तारण कराया गया , जिसे संस्थान के लिए उल्लेखनीय सफलता माना जा रहा है ।

उन्होंने कहाकि लंबित 139 प्रकरणों का भी बहुत जल्द निस्तारण करा दिया जाएगा । वित्त एंव लेखाधिकारी ने कहाकि कुछ होपलेस कर्मचारियों द्वारा कर्मठ कर्मचारियों का मनोबल गिराया जा रहा है । ऐसे अनुशासनहीन कर्मचारियों पर गाज गिरनी तय है । वे सब कड़े ऐक्शन की जद में हैं । वित्त एवं लेखाधिकारी मनोज कुमार श्रीवास्तव ने कहाकि संस्थान के कई शिक्षकों ने 13 लाख 34 हजार 69 रूपये अग्रिम लिया था । जिसे शिक्षकों द्वारा समायोजित नहीं कराया जा रहा था । उसे समायोजित कराने के लिए कार्यवाही सुनिश्चित कराई जा रही है ।

उन्होंने कहाकि संस्थान के कुछ अकर्मण्य ,अनुशासनहीन एवं उद्दंड कर्मचारियों द्वारा अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रचलित कार्यवाही का विरोध किया जा रहा है । उन्होंने कहाकि वित्त एवं लेखाधिकारी की गैर मौजूदगी में प्रशासनिक भवन स्थित उनके ऑफिस में अभद्रतापूर्ण शोर-शराबा करने वाले ऐसे कर्मचारियों को चिन्हित किया गया है । जिनके विरुद्ध कड़ी अनुशासनात्मक कार्यवाही बहुत जल्द अमल में लाई जाएगी । आवश्यकता पड़ने पर ऐसे अनुशासनहीन बिगड़ैल कर्मचारियों पर नकेल कसने के लिए पुलिस और प्रशासन का सहयोग लिया जाएगा ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें