सुल्तानपुर। कुड़वार थाना क्षेत्र में इन दिनों गोमांस तस्करी करने वालों की सामत आ पड़ी है। काफी दिनों से विकलांगता की आड़ में ट्राई साइकिल से मांस की बिक्री करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता पायी। गोमांश की तस्करी व गोवंशों के वध को रोकने के लिए प्रभारी निरीक्षक संदीप राय के नेतृत्व में पुलिस लगातार सक्रिय है।
शुक्रवार को पुलिस को मुखबिर के माध्यम से सूचना मिली कि एक व्यक्ति थाना क्षेत्र के फिरोजपुर कला गांव से एक ट्राई साइकिल पर गोमांस रखकर निकल रहा है। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए उसे गांव के बाहर ही धर दबोचा। थाना प्रभारी निरीक्षक संदीप राय ने बताया कि पूछताछ में उसने बताया कि वह यह काम पहले से करता रहा है। उसका नाम महताब आलम पुत्र मोहम्मद यासीन थाना क्षेत्र के गजेहड़ी गांव का निवासी है। जिसके पास से करीब 45 किलो गोमांस बरामद किया गया।
पूछताछ में उसने अन्य लोगों के नाम बताए हैं जो इस तस्करी करने में शामिल हैं। उप निरीक्षक संजय प्रसाद की तहरीर पर गोवध अधिनियम निवारण के तहत मुकदमा दर्ज कर पकड़े गए अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम लगाई गई है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि गोवंश तस्करों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। किसी भी हालत में थाना क्षेत्र में गोवंशों के साथ अत्याचार नही होने दिया जायेगा। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की है कि अगर कही गोवंश तस्करी या काटने की जानकारी हो तो तत्काल पुलिस को सूचित करें। उसका नाम गोपनीय रखा जाएगा।