इंदौर से 8 बार की सांसद सुमित्रा महाजन ने लोकसभा चुनाव नहीं लड़ने का किया ऐलान

आगामी लोक सभा चुनाव का आगाज़ हो चुका है. इस चुनाव में सियासी घमासान के बीच नेताओं की तरफ से आपत्तिजनक बयानबाजी भी तेज हो गई है। सभी पार्टियों ने चुनाव के  के मद्देनजर पार्टियों का चुनावी अभियान जारी है. अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए सभी दिग्गज उम्मीदवार अपने संसदीय क्षेत्रों का दिन-रात दौरा कर रहे हैं और अच्छा  माहौल बनाने की कोशिश में जुटे हैं.  इसी सब के बीच बताते चले  इस चुनाव में सभी पार्टियों के दिग्गज  नेता रैली, रोड शो, और पब्लिक मीटिंग और घर-घर जाकर लोगों से वोट मांग रहे हैं।

इस बीच इंदौर से 8 बार लोकसभा चुनाव जीत चुकी लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने इस बार चुनाव नहीं लड़ेंगी। इस बात की घोषणा उन्होंने विधिवत रूप से पत्र लिखकर की है

सुमित्रा महाजन ने एक पत्र लिखकर कहा है कि बीजेपी ने अभी तक इंदौर में अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बारे में पहले ही पार्टी में वरिष्ठों से चर्चा कर ली थी। टिकट की राह देख रही सुमित्रा महाजन ने पत्र के जरिए अपनी नाराजगी जाहिर की है।

पत्र में सुमित्रा महाजन ने लिखा

‘इंदौर से आज की तारीख तक उम्मीदवार घोषित नहीं किया है। यह अनिर्णय की स्थिति क्यों है? संभव है कि पार्टी को निर्णय लेने में कुछ संकोच हो रहा है। हालांकि मैंने पार्टी में वरिष्ठों से इस संदर्भ में बहुत पहले ही चर्चा की थी और निर्णय उन्हीं पर छोड़ा था।’

  1. ‘लगता है उनके मन में अभी भी असमंजस है’
    सुमित्रा ने आगे लिखा, ‘लगता है उनके मन में अब भी कुछ असमंजस है इसलिए यह घोषणा करती हूं कि अब मुझे लोकसभा का चुनाव नहीं लड़ना है।’ उन्होंने यह भी कहा कि अब पार्टी अपना फैसला मुक्त मन से करे, नि:संकोच होकर करे। बता दें कि बीजेपी द्वारा 75 वर्ष की आयु पार कर चुके नेताओं को इस बार उम्मीदवार न बनाए जाने की चर्चाओं के बीच इस बात की अटकलें भी लगाई जा रही हैं कि सुमित्रा महाजन भी इस बार चुनावी मैदान में ना उतरें। उनकी उम्र 75 वर्ष है।
​फ्लैशबैक: देखें, चुनावी इतिहास की खास तस्वीरें...

उन्होंने इंदौर की जनता से मिले प्रेम और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से मिले सहयोग के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। अगर महाजन को टिकट नहीं मिलता है तो लाककृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और कलराज मिश्रा के बाद वह बीजेपी की चौथी वरिष्ठ नेता होंगी जो इस चुनाव में उम्मीदवार नहीं बनेंगी।

ताई का विकल्प कोई भी हो सकता है-सुमित्रा महाजन

हाल ही में जब महाजन से पूछा गया कि उनका विकल्प कौन हो सकता है, तब उन्होंने कहा था कि ताई का विकल्प कोई भी हो सकता है। उन्होंने कहा था, ‘जब मैं आई थी तो किसी का विकल्प ही बनी थी। मैंने अच्छा काम किया और अपनी पहचान बनाई। अब कोई भी मेरा विकल्प बन सकता है, वह भी अच्छा काम करे और पहचान बनाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें