एक जून से होगा समर क्रिकेट कैंप का आयोजन: अतहर

भास्कर समाचार सेवा

मेरठ। करन पब्लिक स्कूल के मैदान पर समर क्रिकेट कैंप का आयोजन करन क्रिकेट एकेडमी द्वारा एक जून से किया जा रहा है। प्रेस वार्ता में क्रिकेट कोच अतहर अली ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया, समर क्रिकेट कैंप हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी किया जा रहा है, इसमें 8 साल से 18 साल तक के क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। इस कैप से मनोज मुद्गल, करण शर्मा, परमिंदर सिंह, सत्येंद्र यादव, अखिल त्यागी, नजर खान, पंकज भारद्वाज, अहमदुल्लाह, सुरेंद्र सिंह, आशु शर्मा, दिनेश पवार जैसे क्रिकेट खिलाड़ियों का कैंप से लाभ मिला है। क्रिकेट कोच अतहर अली ने बताया, एक महीने चलने वाले समर कैंप में एक क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा, जिससे खिलाड़ियों की प्रतिभा निकलकर सामने आएगी।फुटबॉल कोच व करन पब्लिक स्कूल के स्पोर्ट्स टीचर सुशील त्यागी ने बताया, करन पब्लिक स्कूल में फुटबॉल समर कैंप एक जून से 25 जून तक होगा। समर क्रिकेट कैंप के अंतिम दिन सभी समर कैंप के क्रिकेट खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र व टीशर्ट दी जाएगी। प्रेस वार्ता में अरमान अंसारी, अमित राजपूत, असद अंसारी, अनिल, सुभाष सोनकर, अखिलेश शास्त्री आदि लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक