सक्सेस हुई सुनील ग्रोवर की हार्ट सर्जरी, मिली अस्पताल से छुट्टी

एक्टर और मशहूर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर को हार्ट सर्जरी के बाद अस्पताल से गुरुवार को डिस्चार्ज कर दिया गया है. सीने में दर्द की शिकायत के बाद एक्टर को मुंबई के एशियन हार्ट इंस्टिट्यूट में भर्ती कराया गया था. डॉक्टर्स के मुताबिक, एक्टर को दिल का दौरा पड़ा था. गौरतलब है कि जब सुनील अस्पताल में भर्ती हुए थे उस वक्त वे कोरोना पॉजिटिव भी थे.

सुनील को हाल ही में सीने में दर्द हुआ था, जिसके बाद डॉक्टर ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी थी. खून की जांच और ईसीजी रिपोर्ट आने के बाद पता चला था कि एक्टर को हार्ट अटैक आया था.

इस दौरान उन्हें तुरंत दवा देकर उनकी हालत स्थिर की गई. डॉक्टर ने बताया है कि अब एक्टर में कोरोना के भी कोई लक्षण नहीं हैं. बता दें, सुनील का सर्जरी और कोरोना का इलाज साथ-साथ किया गया है. सुनील की तबीयत में सुधार के बाद उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है.

बता दें, सुनील ग्रोवर फिल्मों से कम मशहूर कॉमेडी शो ‘द कपिल शर्मा शो’ में ‘गुत्थी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ का किरदार कर छा गये थे. सुनील आज भी ‘गुत्थी’ और ‘डॉ मशहूर गुलाटी’ के नाम से ही मशहूर हैं. जब उनके फैंस को एक्टर के बारे में पता चला, तो वे उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे.

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक