
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/गंज। पुलिसअधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने आज कोतवाली शहर क्षेत्रान्तर्गत विदुर कुटी दारानगरगंज में गंगा स्नान मेले का भ्रमण एवं घाटों का निरीक्षण किया। एसपी ने सुरक्षा व्यवस्था एवं समस्त तैयारियों की समीक्षा की , सर्व संबंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहें ।उल्लेखनीय है कि लगभग एक सप्ताह चलने वाले इस मेले का बहुत ही धार्मिक महत्व है। जनपद के कोने-कोने से सुदूर ग्रामीण क्षेत्र से हजारों पर्यटक यहां आकर स्नान कर धर्म लाभ उठाते हैं।