पुलिस अधीक्षक ने महाराजगंज बार्डर पर थाना कोल्हुई का किया गया निरीक्षण, दिए ये निर्देश

कोल्हुई/महाराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज डॉ. कौस्तुभ द्वारा बार्डर सुपरविजन स्कीम कार्यक्रम के तहत बुधवार को थाना कोल्हुई का निरीक्षण किया गया। थाना कार्यालय में रखे अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर व बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का अवलोकन किया गया। संबंधित थानों पर समस्त हल्का प्रभारी(उप निरीक्षक) बीपीओ से उनके क्षेत्र के संवेदनशील क्षेत्रो के बारे मे जानकारी प्राप्त कर बीट पुलिसिंग प्रणाली के माध्यम से जनसमस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया गया तथा बीट पुलिस कर्मियों को समय से बीट सूचना अंकित कराने हेतु निर्देशित किया गया।

मालखाने में रखे बलवा ड्रिल से सम्बन्धित उपकरणों/एंटी राइट उपकरणों की साफ सफाई करा कर रखने हेतु निर्देशित किया गया ताकि आवश्यकता पड़ने पर उनका तत्काल उपयोग किया जा सके। सभी पुलिस कर्मियों को मानक के अनुसार वर्दी धारण करने तथा टर्नआउट उच्च कोटि का रखने के लिए निर्देशित किया गया ।

जनपद के कई थाना क्षेत्रों की सीमा भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर से सटे होने के कारण समस्त संबंधित प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षों को बॉर्डर क्षेत्र में निरंतर गश्त करते रहने, रात्रि में संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की सघन तलाशी लेने एवं सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में थाना कोल्हुई पर थाना क्षेत्र के संभ्रान्त व्यक्तियों से के साथ वार्ता कर उनकी सम्स्याओं को सुना गया तथा उनकी समस्याओं से अवगत होकर त्वरित निस्तारण का निर्देश दिया गया। वार्ता के दौरान लोगो से प्रशासन का सहयोग करने तथा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने व किसी भी ऐसे कृत्य में शामिल न होने जिससे शांति व्यवस्था व कानून के लिए समस्या खड़ी हो, की अपील की गयी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक