
रुड़की। IIT रुड़की का मशहूर कल्चरल फेस्ट ‘थॉमसो 2025’ इस बार भी पूरी तरह यूथ एनर्जी और ग्लैमर से भरपूर रहा। तीन दिन चले इस फेस्ट (24 से 26 अक्टूबर) में फैशन, म्यूज़िक, डांस और एंटरटेनमेंट का जबरदस्त तड़का देखने को मिला।
सबसे ज़्यादा चर्चा में रहा फेस्ट का फैशन शो ‘Vogue’, जहां देशभर के कॉलेजों से आई टीमों ने रैंप पर अपने मौडलिंग स्किल, डिज़ाइन्स और क्रिएटिविटी से सबका दिल जीत लिया। इस दौरान करीब 10 हजार से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने शो का लुत्फ उठाया।
शो की शान बने सुपरमॉडल करन ओबेरॉय (Model Karan Oberoi), जो इस बार बतौर जज मंच पर मौजूद थे। करन ओबेरॉय भारतीय मॉडलिंग इंडस्ट्री का जाना-पहचाना नाम हैं और उन्हें देश का पहला फिटनेस और फैशन मॉडल कहा जाता है। उन्हें मॉडलिंग इंडस्ट्री का पायनियर माना जाता है, जिन्होंने देश में मेल मॉडलिंग को एक नया आयाम दिया। उन्होंने करन जौहर-वरुण बहल (डिजाइनर जोड़ी), रोहित बल, संजय हिंगु, उज्जवल दुबे जैसे टॉप डिजाइनर्स के लिए रैंप वॉक किया है और डब्बू रतनानी जैसे मशहूर फोटोग्राफर के साथ भी कई बड़े प्रोजेक्ट्स किए हैं। एक वक्त था जब फिटनेस और फैशन मॉडलिंग को एक ही केटेगरी में रखा जाता था। लेकिन करन ओबेरॉय ने अपने करियर से दोनों को अलग पहचान दी और ये साबित किया कि फिटनेस और फैशन, दोनों अपने आप में अलग-अलग आर्ट फॉर्म हैं। आज उनकी ही राह पर चलते हुए कई युवा और जेन-ज़ी मॉडल्स इन दोनों क्षेत्रों में अपना नाम कमा रहे हैं।
करन रॉयल एनफील्ड और फैशन बिग बाज़ार जैसे ब्रांड्स के पोस्टर बॉय रह चुके हैं। रॉयल एनफील्ड का उनका ऐड कैम्पेन ‘Mad Like A Gun’ काफ़ी लोकप्रिय हुआ था। उनकी झलक कई टीवी कमर्शियल्स में देखने को मिल चुकी है। इसुज़ू जैसी कंपनियों के ऐड्स से लेकर कई हिट म्यूज़िक वीडियोज़ तक, करन ने हर जगह अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है।
‘थॉमसो’ के फैशन शो में बतौर जज करन ने स्टूडेंट्स की मेहनत और टैलेंट की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा, “मैं खुद एक एमबीए हूँ और कॉलेज लाइफ़ को आज भी चेरिश करता हूँ। शायद यही वजह है कि जब भी किसी कॉलेज में फैशन शो के लिए बुलाया जाता है, तो मैं तुरंत हाँ कह देता हूँ। कैंपस में कदम रखते ही वही पुरानी एनर्जी और यादें ताज़ा हो जाती हैं। ऐसे इवेंट्स में युवाओं का जोश और टैलेंट देखकर हमेशा अच्छा लगता है।”
शाम को स्टूडेंट्स ने करन के साथ सेल्फी लीं और उनसे मॉडलिंग करियर को लेकर बातें कीं। सोशल मीडिया पर करन ओबेरॉय की जबरदस्त फैन फॉलोइंग है। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाखों फैन्स उन्हें फॉलो करते हैं। उनकी मौजूदगी से फेस्ट का ग्लैमर लेवल और भी बढ़ गया।
‘थॉमसो 2025’ (Thomso 2025) ने एक बार फिर साबित कर दिया कि IIT रुड़की सिर्फ टेक्नोलॉजी में ही नहीं, बल्कि आर्ट, टैलेंट और क्रिएटिविटी में भी कमाल कर रहा है।













