अंधविश्वास ने ली जान! जादू-टोना के शक में धनुष से चाची पर चलाया तीर, बुजुर्ग की मौत

अजब-गजब : अंधविश्वास की घटनाओं ने पहले भी कई लोगों की जान ली है। ओडिशा के ढेंकनाल जिले में भी जादू-टोना के अंधविश्वास के चलते एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई।

ढेंकनाल जिले के पिथलधुआ गांव में दामोदर पूर्ति को अपनी बुजुर्ग चाची सुनहु सिंकू पर शक था कि वह जादू-टोना करती है, जिसकी वजह से उसकी तबीयत खराब होती है। इस शक में उसने धनुष से तीर चलाकर चाची की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना की सूचना के बाद पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।

ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी दामोदर को गिरफ्तार कर लिया और हत्या में इस्तेमाल किया गया तीर-धनुष भी बरामद कर लिया। पुलिस ने सुनहु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

आरोपी ने पुलिस को बताय कि वह कि चाची के घर पहुंचा और अंदर जाते ही उसने चाची पर तीर चला दिया। तीर सीधा चाचीर के सीने के दाहिने हिस्से में जाकर धंस गया। इसके बाद वह वहां से भाग गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन लखनऊ में गणतंत्र दिवस की फुल ड्रेस रिहर्सल दिल्ली में का बा! नेहा सिंह राठौर ने केजरीवाल पर गाया गाना