जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद आज पहली बार पीएम मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर जंहा उन्होंने बख्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू-कश्मीर’ कार्यक्रम के तहत 6400 करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट्स का उद्घटान किया। बीजेपी का दावा है कि कश्मीर के इतिहास में यह अब तक की सबसे बड़ी रैली होगी, जिसमें 2 लाख से ज्यादा लोग शामिल होंगे। उन्होंने 53 विकास योजनाओं का शिलान्यास किया.1000 युवाओं को जॉब लेटर भी दिए। इस दौरान पीएम मोदी ने एक प्रदर्शनी का दौरा किया और यहां कश्मीरी युवाओं के जरिए बनाई गई चीजों को देखा और उनकी खूबियों को जाना।
इन परियोजनाओं का मकसद कृषि, पर्यटन और अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देना है। इसके बाद उन्होंने एक विशाल जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर सिर्फ एक क्षेत्र नहीं भारत का मस्तक है. जम्मू कश्मीर का कर्ज मैं अदा करूंगा साथ ही सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया है. 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई है. कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा हाल-फिलहाल में नहीं देखी गई है. उनकी रैली से पहले श्रीनगर तिरंगे और बीजेपी के झंडों से पट गया है. सुबह से ही बख्शी स्टेडियम के बाहर सुबह से ही लोगों की भीड़ लग गई है. लोग यहां भारत माता की जय के नारे लगा रहे हैं।