फिल्म `हमारे बारह’ की रिलीज पर सुप्रीम कोर्ट ने लगायी रोक

सुप्रीम कोर्ट ने फिल्म `हमारे बारह’ की रिलीज पर फिलहाल रोक लगा दी है। जस्टिस विक्रम नाथ की अध्यक्षता वाली वेकेशन बेंच ने बॉम्बे हाई कोर्ट द्वारा फिल्म को चुनौती देने वाली याचिका के निपटारे तक फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी है। फिल्म कल यानी 14 जून को रिलीज होने वाली थी।

सुप्रीम कोर्ट ने टिप्पणी करते हुए कहा कि हमने सुबह फिल्म का ट्रेलर देखा और ट्रेलर में आपत्तिजनक संवाद अभी भी हैं। सुप्रीम कोर्ट ने बॉम्बे हाई कोर्ट से अनुरोध करते हुए कहा कि वह याचिका का तेजी से निपटारा करे। कोर्ट ने कहा कि सेंसर बोर्ड एक वैधानिक संस्था है और वह अपना काम करने में विफल रही है। याचिकाकर्ता का कहना था कि बॉम्बे हाई कोर्ट में दाखिल की गई याचिका में सेंसर बोर्ड खुद पक्षकार है और उसकी ही कमेटी फिल्म की स्क्रीनिंग कैसे कर सकती है।

याचिकाकर्ता का कहना था कि सेंसर बोर्ड ने इस फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए एक कमेटी बनाई थी। सेंसर बोर्ड की कमेटी ने स्क्रीनिंग के बाद उस फिल्म के टीजर और उससे जुड़े कुछ हिस्सों को हटाने का सुझाव दिया था, जिसे हटा लिया गया था और उसके बाद हाई कोर्ट ने इस फिल्म की रिलीज की अनुमति दी थी। याचिकाकर्ता द्वारा हाई कोर्ट के इस आदेश को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की गई थी। याचिका में कहा गया था कि यह फिल्म इस्लामी आस्था के खिलाफ और भारत में विवाहित मुस्लिम महिलाओं का अपमान करने वाला है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें