सुप्रिया श्रीनेत : ‘रियर मिरर वाले ड्राइवर’ हैं योगी आदित्यनाथ

अंकुर त्यागी

बुधवार को राजधानी लखनऊ में कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर जीएसटी को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। सुप्रिया श्रीनेत ने कहा, “आज से कुछ दिन बाद मोदी सरकार यूनियन बजट पेश करेगी जो देश की अर्थव्यवस्था की दिशा और दशा दोनों तय करेगी। देखना होगा कि टैक्स के बोझ से मरने वाले सामान्य लोगों को राहत मिलेगी या नहीं। क्योंकि इनकम टैक्स को कॉर्पोरेट टैक्स से भी ज्यादा कर दिया गया है।”

सुप्रिया श्रीनेत ने जीएसटी को गब्बर सिंह टैक्स बताया। उन्होंने कहा कि 64 प्रतिसत जीएसटी निचली 50 प्रतिसत आबादी से आ रहा है। देश के धन्ना सेठ केवल 3 प्रतिशत जीएसटी दे रहे हैं। टैक्स का बोझ छोटे लोगों पर सबसे ज्यादा है। उन्होंने बताया कि 50,000 बच्चों ने सेंट्रल यूनिवर्सिटी से एडमिशन कैंसल कराया है। क्योंकि उनके पास देने के लिए पैसे नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 48 घंटे पहले आई जानकारी में पता चला है कि कोविड के बाद 6.4 प्रतिशत ग्रोथ रेट है जो कि पिछले वर्षों से सबसे कम है। कांग्रेस ने मांग की है कि भीषण महंगाई से राहत और रोजमर्रा के चीजों से जीएसटी हटाई जाए।

सीएम योगी को कहा- ‘रियर मिरर देख कर गाड़ी चलाने वाला ड्राइवर’

संभल में 1978 के दंगो की दोबारा जांच को लेकर सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि योगी रियर व्यू मिरर देख कर गाड़ी चलाते हैं और ऐसी गाड़ी का एक्सीडेंट जरूर होता है। योगी और मोदी हर जगह इस लिए खुदाई करना चाहते हैं ताकि लोग उन पर महंगाई, आर्थिक असमानता और टैक्स पर सवाल ना पूछ पाए।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें