इस शहर की सोने की मिठाई ने घोली लोगो के मुँह में मिठास, कीमत जानकर उड़ जायेंगे आपके होश…. 

सूरत। रक्षाबंधन के त्योहार से पहले देशभर में बाजार सज गए हैं और खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है. न्यूज़ एजेंसी के मुताबिक, गुजरात के सूरत में एक मिठाई की दुकान में इतनी महंगी मिठाई बिक रही है जिसकी आपने कभी कल्पना नहीं की होगी. यहां एक दुकान में 9 हजार रुपये प्रति किलो मिठाई बिक रही है. इसे खरीदने ग्राहक भी खूब आ रहे हैं.

इस दुकान का नाम 24 कैरेट मिठाई मैजिक है और यहां की मिठाइयों की खास बात ये है कि ये 24 कैरेट गोल्ड की परतों से ढकी रहती है. 9 हजार रुपये किलो होने के बावजूद इन मिठाइयों की यहां जबरदस्त मांग है.

दुकान मालिक बृज मिठाईवाला ने कहा कि उन्हें लोगों से जबरदस्त रिस्पांस मिल रहा है. उनके मुताबिक, ज्यादा दाम होने के बावजूद लोग स्वास्थ्य के नजरिए इसे मिठाई खरीद रहे हैं.

खबरें और भी हैं...

Leave a Comment

85 + = 95
Powered by MathCaptcha