भास्कर समाचार सेवा
शिकोहाबाद। विद्युत विभाग द्वारा चलाए जा रहे राजस्व वसूली अभियान के तहत अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। आज ग्राम दखनारा में एक विद्युत कैंप का आयोजन किया गया था वहां पर अधीक्षण अभियंता हरीश बंसल द्वारा औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बिल बकाया होने पर 21लोगों के कनेक्शन काटे गए और 7 मीटर उखाड़े गए l इस कैंप में उपखंड अधिकारी मनोज महाजन, जय सिंह जेई नौशेरा के अलावा tg2 विनीत चौहान भी उपस्थित थे l अधीक्षण अभियंता ने बताया कि राजस्व वसूली के तहत अभियान चलाया जा रहा है इस अभियान में बिल बकाया होने पर आप किस्तों में भी पैसे जमा कर सकते हैं l उपखंड अधिकारी मनोज महाजन की सूचना के अनुसार ग्राम दखनारा में अगला कैंप 6 अक्टूबर को भी लगाया जाएगा l उन्होंने समस्त ग्रामवासी से अपील की कि अपना बकाया बिल जल्द से जल्द जमा करें जिससे कि उनके विद्युत कनेक्शन ना काटे जाएं और ना उनकी मीटर उखाड़े जाएं l उन्होंने कहा अगर आप अपना बकाया बिल जमा कर देंगे तो आपकी विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से चलती रहेगी।