
भास्कर समाचार सेवा
महेवा। जिला पँचायत राज अधिकारी इटावा ने सहायक विकास अधिकारी पँचायत महेवा के साथ ब्लॉक क्षेत्र महेवा की ग्राम पँचायत जैतपुर ,महेवा ,बहादुरपुर घार ,बकेवर देहात में संचालित गौशालाओं ,पँचायत घरों का औचक निरीक्षण किया वहीँ बिजौली में मिनी सचिवालय का भी निरीक्षण किया। डीपीआरओ बनबारी सिंह ने ब्लॉक महेवा के ए डी ओ पँचायत श्याम वरन राजपूत के साथ जाकर सबसे पहले जैतपुर ग्राम पँचायत की गौशाला का निरीक्षण किया जहाँ सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त पाई वहीँ प्रधान रोहिताश यादव , सचिव अंकिता चौधरी व रोजगार सेवक कौशलेंद्र तिवारी मौजूद रहे । वहीँ महेवा में नहर कोठी में संचालित अस्थायी गौशाला में जाकर निरीक्षण किया जहाँ 127 गोवंश टेग युक्त मिले दो बीमार थे जिनका इलाज पशु चिकित्सक डॉ शरद यादव की देखरेख में चल रहा था। वहीँ ग्राम पँचायत भवन के निर्माण कार्य को देखा व गुणवत्ता पूर्ण निर्माण के आदेश दिए वहीँ सामुदायिक शौचालय , अस्थायी पँचायत कार्यालय का भी निरीक्षण किया जहाँ ग्राम प्रधान कुमुद सिंह ,सचिव बृजेन्द्र वीर सिंह , शौचालय की केयर टेकर सुनीता देवी , सफाई कर्मी सुखरानी ,पँचायत सहायक काजल आदि मौजूद मिली सभी के कार्य एवम नियमित उपस्थिति के बारे में सचिव से जानकारी की।













