गोंडा। बुधवार को 13 फरवरी से 26 फरवरी तक चलने वाले विशेष टीकाकरण पखवाड़ा अभियान का जिलाधिकारी डॉ० उज्ज्वल कुमार ने सीएचसी हलधरमऊ पर हो रहे टीकाकरण का औचक निरीक्षण कर लिया जायजा। निरीक्षण के दौरान सीएचसी पर एएनएम दुर्गेश कुमारी द्वारा बच्चों का टीकाकरण करते हुए पाया गया। इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा कोल्ड चैन पॉइंट् का निरीक्षण किया गया, जो मौके पर कोल्ड चैन हैन्डलर का काम अच्छा पाया गया, तथा डीएम ने वैक्सीन का मिलान किया गया, जो पूरी तरह सही पाया गया। इसके बाद डीएम ने लेबर रूम तथा सीएचसी पर साफ सफाई का निरीक्षण किया गया जो मौके पर सही पाया गया।
निरीक्षण के दौरान मौके पर उपस्थित सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ से सीएससी पर कराए जा रहे डिलीवरी के संबंध में जानकारी ली गई, जोकि बहुत कम पाईगी, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि सीएचसी पर डिलीवरी के संख्या को और बढ़ाया जाए और यहां पर आने वाले मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा महैया कराया जाए ताकि यहां पर आने वाले मरीजों एवं अन्य जनमानस को किसी प्रकार की कोई समस्या न हो। इस अवसर पर डॉक्टर शेषनाथ सिंह यूनिसेफ, सीएचसी अधीक्षक हलधरमऊ सहित समस्त संबंधित अधिकारी व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।