बच्चे होंगे शिक्षित तो देश होगा मजबूत
विनीत उपाध्याय (फरह)
मथुरा. ( फरह ) जनपद मथुरा के फरह ब्लॉक के मेघपुर गाँव में आज सोमवार को सूर्या फाउण्डेशन, आदर्श गाँव योजना के अंतर्गत व्यक्तित्व विकास शिविर का समापन समारोह किया गया सूर्या फाउंडेशन के व्यक्तिगत विकास शिविर के कार्यक्रम मे बच्चों को समाज सेवा करना बड़ो का आदर करना पेड़ लगाना देश के प्रति भक्ति भाब रखना व समाज से जुड़े अन्य पहलूओं पर चर्चा कराई इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री राम पाठक खंड संपर्क प्रमुख आरएसएस जी ने अपने उदबोधन में बताया कि आज के बच्चे कल का भारत इस शिविर के माध्यम से बच्चे अपने व्यक्तित्व को निखार कर अच्छे चरित्र को अपने जीवन में धारण करेंगे
विशिष्ट अतिथि के रूप में श्री केद्रपाल ने संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष सूर्या फाउंडेशन बच्चों के व्यक्तित्व विकास के लिए दीनदयाल धाम के आसपास 50 गांव में शिविर लगाए जा रहे हैं जो अपने आप में एक कीर्तिमान है। इस अवसर पर रवि , राजकुमार , भगवत स्वरूप , पुष्पेन्द्र एव गांवों के सैकड़ो नागरिक उपस्थित रहें