
सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स का ऐंगल सामने आने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने अपनी जांच में कई लोगों से पूछताछ कर हिरासत में लिया है। रविवार को लगभग 7 घंटे की पूछताछ के बाद एनसीबी ने सोमवार को एक बार फिर रिया चक्रवर्ती को जवाब तलब के लिए अपने दफ्तर बुलाया है। माना जा रहा है कि सोमवार को शौविक चक्रवर्ती, सैमुअल मिरांडा और दीपेश सांवत को सामने बैठाकर रिया से पूछताछ हो सकती है।
जानें, इस से जुड़े अब तक के सभी अपडेट्स:
कोर्ट ने खारिज की जैद और बासित की जमानत याचिका
सुशांत केस में ड्रग चैट सामने आने के बाद हिरासत में लिए गए कथित ड्रग पेडलर जैद और बासित की जमानत याचिकाओं को कोर्ट ने खारिज कर दिया है। कोर्ट ने पहले ही दोनों को 9 सितंबर तक के लिए एनसीबी की हिरासत में भेजा है।
रिया ने लिए बड़े बॉलिवुड सिलेब्रिटीज के नाम
एनसीबी से पूछताछ के दूसरे दिन रिया चक्रवर्ती ने एक बार फिर यह दावा किया है कि रिया चक्रवर्ती ने सुशांत के लिए ड्रग्स खरीदा था लेकिन उन्होंने इसका इस्तेमाल नहीं किया था। सूत्रों के मुताबिक, यह बात भी सामने आ रही है कि रिया चक्रवर्ती ने दूसरे दिन की पूछताछ में बॉलिवुड के कुछ बड़े लोगों के नाम लिए हैं।
17 सितंबर को होगी मेडिकल बोर्ड की मीटिंग
सुशांत सिंह राजपूत के केस में विसरा की जांच कर रही एम्स की टीम के मेडिकल बोर्ड की मीटिंग 17 सितंबर को होगी। इस फरेंसिक पैनल में कुल 6 डॉक्टर हैं। यह पैनल पहली बार उन इक्विपमेंट का इस्तेमाल करने जा रही है जिनका इस्तेमाल अमेरिका की एजेंसी एफबीआई करती है। इसके जरिए फरेंसिक टीम यह पता लगाने की कोशिश करेगी कि कहीं सुशांत को कोई जहरीला पदार्थ तो नहीं दिया गया था।
NCB के डिप्टी डायरेक्टर पहुंचे मुंबई ऑफिस
सुशांत केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ कर रहे एनसीबी के डिप्टी डायरेक्टर अमित गवाते मुंबई ऑफिस पहुंच गए हैं। माना जा रहा है कि रिया चक्रवर्ती से मामले में सीनियर अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं।
जैद, शौविक और मिरांडा का हुआ मेडिकल टेस्ट
एनसीबी ने सोमवार को जैद विलात्रा, शौविक चक्रवर्ती और सैमुअल मिरांडा का मेडिकल टेस्ट कराया। मेडिकल टेस्ट के बाद तीनों को वापस एनसीबी ऑफिस ले आया गया है। हिरासत में हर 24 घंटे पर आरोपियों का होगा मेडिकल टेस्ट।
एनसीबी ने एक और कथित ड्रग पेडलर को हिरासत में लिया
सुशांत केस में ड्रग्स ऐंगल से जांच कर रहे नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने एक और कथित ड्रग पेडलर अनुज केशवानी को हिरासत में लिया है। अनुज का नाम पहले से ड्रग पेडलिंग में हिरासत में लिए गए कैजेन इब्राहिम ने पूछताछ में लिया था।
दीपेश सावंत के साथ होगी रिया से पूछताछ
रिया चक्रवर्ती से दूसरे दिन भी एनसीबी पूछताछ कर रही है। सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को रिया से दीपेश सावंत के सामने बैठाकर पूछताछ की जाएगी। बता दें कि एनसीबी ने पहले ही दावा किया है कि दीपेश सावंत एक ड्रग सिंडिकेट का हिस्सा है और उसके कई हाई प्रोफाइल लोगों और ड्रग सप्लायर्स से संबंध हैं।















