महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी के बीच सहमति बन गई है। शुक्रवार को मुंबई में पहली बार तीनों दलों के नेताओं की अहम बैठक हुई। बैठक के बाद एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने कहा कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे महाराष्ट्र के सीएम होंगे। उन्होंने कहा कि शनिवार को साझा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर हम महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जानकारी देंगे। वहीं उद्धव ठाकरे ने कहा कि ये बैठक सकारात्मक रही। इससे पहले एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा था कि शुक्रवार रात में या फिर शनिवार सुबह हम सरकार बनाने का दावा पेश कर सकते हैं।
LIVE:
– मुंबई में चल रही शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी की बैठक खत्म। शरद पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे ही होंगे सीएम। कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर देंगे पूरी जानकारी।
NCP Chief Sharad Pawar after Shiv Sena-NCP-Congress meeting: Tomorrow a press conference will be held by the three parties.Discussion are continuing. Tomorrow we will also decide when to approach the Governor (file pic) pic.twitter.com/fHfR2Q2GCO
— ANI (@ANI) November 22, 2019
-नवाब मलिक ने कहा, ये महत्वपूर्ण है कि पांच साल तक सरकार चले, सीएम पोस्ट का रोटेशन नहीं
-5 साल तक सरकार चलाने के लिए महत्वपूर्ण, सीएम पद का चक्कर नहीं: नवाब मलिक
-पांच साल के लिए शिवसेना को सीएम पद दिया जाएगा: नवाब मलिक, राकांपा
-एनसीपी प्रवक्ता नवाब मलिक ने कहा कि शिवसेना-एनसीपी-कांग्रेस शुक्रवार रात या शनिवार सुबह महाराष्ट्र में सरकार बनाने का दावा करेगी
-एनसीपी का प्रतिनिधित्व सरगड़ पवार, प्रफुल पटेल, जयंत पाटिल और अजीत पवार ने किया
-कांग्रेस से, अहमद पटेल, मल्लिकार्जुन खड़गे, के सी वेणुगोपाल, अविनाश पांडे, बालासाहेब थोरात, पृथ्वीराज चव्हाण मौजूद हैं
-बैठक में पार्टी प्रमुख उद्धव ठाकरे, एकनाथ शिंदे, सुभाष देसाई, संजय राउत शिवसेना से मौजूद
-शिवसेना के विधायकों को मुंबई एयरपोर्ट के पास ललित होटल में रहने के लिए कहा गया है, जहां भारी पुलिस तैनाती है
-महाराष्ट्र के एक निवासी ने SC में एनसीपी-शिवसेना-कांग्रेस के चुनाव बाद गठबंधन के खिलाफ याचिका दायर की है। याचिका में SC से महाराष्ट्र के राज्यपाल को कांग्रेस और NCP को सरकार बनाने के लिए आमंत्रित करने से रोकने के निर्देश देने की मांग की है। याचिका में कहा गया है कि ये गठबंधन लोगों के जनादेश के खिलाफ है।
-विधायक दल का नेता चुनने के लिए महाराष्ट्र विधान भवन में कांग्रेस विधायक दल की बैठक चल रही है।
Mumbai: Congress Legislative Party meeting underway at Maharashtra Vidhan Bhavan, to elect their legislative party leader. pic.twitter.com/TQt3euxDTA
— ANI (@ANI) November 22, 2019
– केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने महाराष्ट्र सरकार के गठन पर कहा कि कांग्रेस, शिवसेना और एनसीपी की विचारधारा अलग है। सरकार बनने पर भी बहुत आगे नहीं जाएगी।
#WATCH: Union Minister Nitin Gadkari says,"This (Shiv Sena-NCP-Congress) is an alliance of opportunism, they will not be able to give Maharashtra a stable Government." pic.twitter.com/C4VmSaxmnG
— ANI (@ANI) November 22, 2019
– मुंबई में कांग्रेस और एनसीपी के नेताओं और अन्य गठबंधन सहयोगियों के बीच बैठक चल रही है।
Maharashtra: Meeting underway between Congress-Nationalist Congress Party (NCP) leaders and other alliance partners, in Mumbai. pic.twitter.com/4ksboumCZc
— ANI (@ANI) November 22, 2019
– कांग्रेस नेता माणिकराव ठाकरे ने कहा कि यह लगभग तय है कि महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री शिवसेना से होगा। एनसीपी ने कभी मुख्यमंत्री के पद की मांग नहीं की।
Congress leader Manikrao Thakre: It is almost final that the next Maharashtra Chief Minister will be from Shiv Sena. NCP has never demanded the position of Chief Minister. pic.twitter.com/u28O08pdYi
— ANI (@ANI) November 22, 2019
– शनिवार को दिल्ली में होने वाली राज्यपालों की कॉन्फ्रेंस में महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी नहीं जाएंगे। राज्य में राजनीतिक माहौल को देखते हुए वह मुंबई में ही रहेंगे।
हमारे नेताओं का तर्क है कि बीजेपी को रोकने के लिए हम शिवसेना से हाथ मिलाने का जोखिम उठा रहे हैं।
मगर ‘तीन तिगाड़े काम बिगाड़े’वाली सरकार चलेगी कब तक?
फिर या तो बीजेपी किसी के साथ सरकार बनाएगी या चुनाव होंगे।
दोनों हाल में बीजेपी को फायदा होगा।
और नुकसान होगा काँग्रेस का।— Sanjay Nirupam (@sanjaynirupam) November 22, 2019
– शरद पवार की तरफ से सीएम पर पर राउत नाम आगे करने वाले सवाल पर संजय ने कहा कि यह गलत है। हम कल रात ही शरद पवार जी से मिले हैं। महाराष्ट्र के लोग उद्धव ठाकरे को मुख्यमंत्री बनाना चाहते हैं।