स्वामी के बिगड़े बोल, कहा-प्रियंका को है ये बीमारी, लोगों की कर देती हैं पिटाई

प्रियंका गांधी को लेकर सुब्रमण्यम स्वामी का आपत्तिजनक बयान, कहा- बीमारी से ग्रसित हैं, कोई नहीं जानता कब किसकी पिटाई कर देंगी

आगामी लोकसभा चुनाव में कांग्रेस उ.प्र. की 80 में से केवल 30 सीटों पर केन्द्रित होकर अपना पूरा जोर लगायेगी।इन सीटों को वह जीतने के लिए चुनाव लड़ेगी ।अन्य सीटों पर रणनीतिक गठजोड़ बनायेगी।ऐसा होने पर सपा – बसपा से कांग्रेस के अलग लड़ने का लाभ भाजपा को बहुत नहीं मिल पायेगा। वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश का कहना है कि प्रियंका गांधी को कांग्रेस का महासचिव तथा पूर्वी उ.प्र. का प्रभारी बनाने की घोषणा मात्र से ही राज्य के 9 प्रतिशत ब्राह्मणों में उत्साह आ गया है।

इस बीच सुब्रमण्यम स्वामी के  इस बयान पर एक बार सियासत गरमा गयी है. बताते चले  बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने प्रियंका गांधी को लेकर हैरान कर देने वाला खुलासा किया है। उन्होंने कहा कि उसे एक बीमारी है, जिसे बाइपोलरिटी कहते हैं। ये बीमारी सार्वजनिक जीवन में अनुकूल और उपयुक्त नहीं है। स्वामी ने कहा कि अभी तक वो निजी जीवन में थी तो मैंने बोला नहीं, लेकिन अब सार्वजनिक जीवन में है तो बोलना पड़ेगा, पब्लिक को पता होना चाहिए।

स्वामी ने कहा, ‘उसको (प्रियंका) एक बीमारी है जो सार्वजनिक जीवन में अनुकूल और उपयुक्त नहीं है, उसको बाइपोलरिटी कहते हैं, यानी उसकी हिंसावादी चरित्र दिखाई पड़ती है, लोगों को पीटती है। पब्लिक को पता होना चाहिए कि कब संतुलन खो बैठेगी, किसी को पता नहीं।’

प्रियंका गांधी 4 फरवरी को कुंभ मेले में गंगा में पवित्र डुबकी लगाने के बाद

अपने राजनीतिक करियर की औपचारिक शुरुआत कर सकती हैं। प्रियंका उसी दिन पूर्वी उत्तर प्रदेश की प्रभारी महासचिव का पदभार भी संभालेंगी। इसी दिन प्रियंका लखनऊ में राहुल के साथ संवाददाता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगी।

हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी बहन प्रियंका गांधी को पार्टी महासचिव पूर्वी उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त कर सक्रिय राजनीति में उनका प्रवेश सुनिश्चित कर दिया था। राजनीति में प्रवेश के साथ ही वो लगातार बीजेपी नेताओं के निशाने पर है।

 

इससे पहले बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने उनकी तुलना करीना कपूर और सलमान खान जैसे फिल्मी सितारों से करते हुए कहा कि कांग्रेस ‘चॉकलेटी चेहरों’ के बूते अगला लोकसभा चुनाव लड़ना चाहती है। विजयवर्गीय ने कहा, ‘कभी कोई कांग्रेस नेता मांग करता है कि करीना कपूर को भोपाल से लोकसभा चुनाव लड़वाया जाए, तो कभी इंदौर से चुनावी उम्मीदवारी को लेकर सलमान खान के नाम पर चर्चा की जाती है। इसी तरह, प्रियंका को कांग्रेस की सक्रिय राजनीति में ले आया जाता है। लोकसभा चुनाव के मैदान में उतारने के लिए कांग्रेस के पास मजबूत नेता नहीं हैं, इसलिए वह ऐसे चॉकलेटी चेहरों के माध्यम से चुनाव लड़ना चाहती है।’

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें