पूर्व माध्यमिक विद्यालय कुड़ासपारा फखरपुर में किया गया स्वेटर वितरण

फखरपुर/बहराइच। विद्यालय में अध्ययनरत दो सौ सोलह छात्र/छात्रों को विंटर ड्रेस स्वेटर का वितरण विद्यालय प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष हाजी अली अहमद व सदस्यों ,अभिभावकों की उपस्थित में किया गया। शाशन की मंशारूप जाड़ा प्रारम्भ होते ही बच्चों को स्वेटर मिल गए जिससे बच्चो के चेहरे खिल उठे कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के अध्यापक व शिक्षक संकुल बिलाल अन्सारी ने अभिभावकों को विस्तृत रूप में कोविड के कारण स्कूल बंद होने की दशा में बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो इसके लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन कार्यक्रमो के बारे में बताया और कहा कि स्कूल द्वारा ऑनलाइन पढ़ाई कराई जा रही है जिसके लिए वाट्सएप ग्रुप बना हुआ है बच्चे अपने गृह कार्य पूरा कर करे ग्रुप में साझा करें ।

आकाश वाणी द्वारा प्रत्येक दिन बच्चों के लिए टी०वी० पर कार्यक्रम प्रसारित हो रहा है जिसे देख कर बच्चे अपनी समझ को बढ़ा सकते हैं। रेडियो के माध्यम से भी कार्यक्रम का प्रसारण किया जा रहा है। रीडएलांग एप्प के माध्यम से बच्चों को पढ़ने की शक्ति का विकास होता है। दीक्षा एप के माध्यम से बच्चों को पढ़ने के लिए बहुत सारे उपयोगी कंटेंट उपलब्ध हैं। जिन अभिभावकों के पास स्मार्ट फ़ोन नहीं वह विद्यालय आकर कार्य ले सकते हैं।


अध्यापक इमरान खान ने कोविड से बचाव के बारे में विस्तार से जानकारी दी। प्रधानाध्यापक मालती विश्वकर्मा ने महिला शशक्तिकरण पर अपनी बात रखी। अंत मे प्रधानाध्यापक ने उपस्थित अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया। अनुदेशक नीरज कुमार ने बच्चो की उपस्थिति पर बल दिया।कार्यक्रम में मुहम्मद अल्ताफ, मेराज, अनीता देवी, सायरा बानो, फारूक खान, राजेन्द्र प्रसाद, नसरीन, शाहजहां, नसीमा, शरीफ, मुन्ना, श्री राम, हिना बानो, साफिया, लईक अहमद, शाबान, आदि अभिभावक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में कोविड-19 की गाइड लाइन का पूर्ण रूप से पालन किया गया।

खबरें और भी हैं...