पूर्व माध्यमिक विद्यालय मे 137 बच्चो को वितरित किये गये स्वेटर

चित्र परिचय : – कैसरगंज के पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरौली मे बच्चो को निःशुल्क स्वेटर वितरित करते प्रधानाध्यापक सूर्य विक्रम सिंह

कैसरगंज/बहराइच l कैसरगंज के   पूर्व माध्यमिक विद्यालय बदरौली  मे कोविड-19 की गाइड लाइन का पालन करते हुए एक नि:शुल्क ड्रेस वितरण समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे छात्र छात्राओ को शारीरिक दूरी का ध्यान रखते हुए विद्यालय मे स्वेटर वितरित किये गये।प्रबंध समिति की अध्यक्ष   रामादेवी व प्रधान आलोक कुमार  की उपस्थित मे प्रधानाध्यापक सूर्य विक्रम सिंह ने 137 बच्चो को स्वेटर वितरित किये तथा बच्चो को कोरोना से बचाव के उपाय भी बताये।उन्होने उपस्थित सभी लोगो से जब तक दवाई नही तब तक ढिलाई नही की शपथ भी दिलाई।प्रधानाध्यापक श्री सिंह ने कहा कि बच्चो को ठंड से बचाने के लिए सरकार की ओर से अध्ययन रत सभी बच्चो को निःशुल्क स्वेटर बाॅटा जा रहा है। उन्होने बच्चो से घर पर रहकर आनलाइन पढाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित भी किया।

खबरें और भी हैं...