जितिन की जीत पर गजरौला में ढोल नगाड़ों के साथ बांटी मिठाई 

गजरौला,पीलीभीत। उत्तर प्रदेश सरकार के लोकनिर्माण कैबिनेट मंत्री और पीलीभीत-बहेड़ी संसदीय सीट से उम्मीदवार जितिन प्रसाद की जीत पर आतिशबाजी कर ढोल नगाड़ों के साथ गजरौला में मिठाई बांटी गई। 

चुनाव के दौरान जितिन के समर्थन में मिथुन राय व महेन्द्र पाल शर्मा ने गजरौला क्षेत्र में दर्जनों गांवों में जनसभाएं कराई। वोट देने की अपील गई थी। उन्होंने बताया कि वह पहले से ही जानते थे कि पीलीभीत लोकसभा से भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय युवा नेता के सामने गठवन्धन के नेता दूर-दूर तक टिक नही पाएंगे। जीत का जश्न मनाने के लिये 20 किलो वजन के खास लड्डू बनाने के लिए कस्बा के फेमस बंगाली स्वीट रेस्टोरेंट में हफ्ते पहले से आर्डर दे दिया था।

जश्न के लिये ढोल नगाड़े के साथ मंदिर में पूजा अर्चना भी की गई। मिथुन राय और महेंद्र पाल शर्मा ने भी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी। इस मौके पर महेन्द्र पाल शर्मा, रविंद्र नाथ राय , रामेश्वर दयाल, अनूप गुप्ता ,देवेंद्र सिंह, राजू शर्मा, अनूप हालदार, आयुष राय , सुनील गुप्ता, योगेश शर्मा अमित गुप्ता, गुड्डू शर्मा, सुमित गुप्ता, अरविंद सक्सेना,विपलव शर्मा, ठाकुरदास ,राजेंद्र वर्मा, प्रवीण शर्मा,मतलूम बक्श,मुन्ने बख्श,बारिश खान कपिल सिंह सर्वेश शर्मा सहित सैकड़ो समर्थक और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें