
जनपद मैनपुरी
जनपद मैनपुरी की एलाऊ थाना पुलिस और एसओजी टीम ने दंपति से लूट और गोलीकांड का महज 15 घंटे के भीतर सनसनीखेज खुलासा करते हुए एक शातिर बदमाश को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया। मुठभेड़ में बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि उसका एक साथी अभी फरार बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार, गुरुवार को कोतवाली क्षेत्र के नगला रमन गांव के पास नहर पटरी पर दंपति से लूट के दौरान गोली चलने की घटना हुई थी। इस वारदात को पुलिस ने गंभीरता से लेते हुए एलाऊ थाना पुलिस और एसओजी टीम को लगाया। शुक्रवार तड़के भांवत–मैनपुरी रोड पर शिवसिंहपुर चौराहे के पास चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध मोटरसाइकिल को रोकने का इशारा किया गया, लेकिन चालक भागने लगा। भागने के प्रयास में बाइक फिसल गई और बदमाश गिर पड़ा।

खुद को घिरा देख बदमाश ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। पुलिस ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई। घायल अवस्था में उसे मौके पर ही दबोच लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान अमित उर्फ सोनू पुत्र जंगबहादुर (33 वर्ष), निवासी हरचंदपुर, थाना कोतवाली मैनपुरी के रूप में हुई है। उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर, दो जिंदा कारतूस, एक खोखा, चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल और 1110 रुपये नकद बरामद किए गए हैं।
पुलिस के मुताबिक, अमित उर्फ सोनू का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ डकैती, गैंगस्टर एक्ट समेत कई गंभीर मुकदमे दर्ज हैं। प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई है कि नहर पटरी पर दंपति से हुई लूट और गोलीकांड में यही बदमाश शामिल था।
एसपी सिटी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि यह एलाऊ थाना पुलिस और एसओजी टीम की संयुक्त और बड़ी सफलता है। घायल बदमाश को उपचार के बाद न्यायालय में पेश किया जा रहा है। वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए लगातार दबिश दी जा रही है और उसे भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पुलिस की इस त्वरित और साहसिक कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मचा है, वहीं आमजन ने राहत की सांस ली है।













