
T20 WC: न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत (India vs NZ) के कप्तान कोहली (Virat Kohli) टॉस हार गए और कीवी कप्तान केन विलियमसन ने भारत को पहले बल्लेबाजी के लिए कहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के लिए ओपनिंग की जिम्मेदारी केएल राहुल और ईशान किशन को मिली, अपना पहला टी20 वर्ल्ड कप खेल रहे ईशान कोई खास कमाल नहीं कर पाए और ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर पहले विकेट के रूप में आउट हुए. ईशान केवल 4 रन ही बना सके. ईशान के आउट होने के बाद क्रीज पर रोहित शर्मा (Rohit Sharma) आए. लेकिन बोल्ट ने हिट मैच को फंसा दिया था, रोहित को ट्रेंट बोल्ट ने रणनीति के तहत शॉर्ट गेंद की जिसपर हिट मैन ने पुल किया लेकिन गेंद हवा में फाइन लेग पर कैच के लिए चली गई. एक समय तो लगा कि रोहित आउट हो गए हैं लेकिन एडम मिल्ने ने आसान सा कैच टपका दिया. रोहित आउट होने से बाल-बाल बचे.
That’s better .. they should play this way from the off .. #India #T20WorldCup
— Michael Vaughan (@MichaelVaughan) October 31, 2021
Prithi (Ravi Ashwin's wife) consoling Ritika (Rohit's wife) after Rohit almost got out on a golden duck. pic.twitter.com/jYYgfHvfbx
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) October 31, 2021
View this post on Instagram
वहीं, दर्शक दीर्घा में बैठीं रोहित की बीवी रितीका (Rohit Sharma Wife Ritika Sajdeh) भी सहम सी गई गई थी. जब एडम मिल्ने से कैच छूटा तो रोहित शर्मा की वाइफ ने राहत की सांस ली. आईसीसी ने भी इसका वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. बता दें कि जिस समय रोहित का कैच छूटा उस समय रोहित क्रीज पर उतरे ही थे. वैसे कैच छूटने के बाद भी रोहित कोई खास कमाल नहीं कर पाए और केवल 14 रन बनाकर आउट हुए.
https://twitter.com/CowCorner9/status/1454816630240731148?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1454816630240731148%7Ctwgr%5E%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fcricket%2Find-vs-nz-adam-milne-missed-rohit-sharma-lollipop-catch-wife-ririka-breathed-a-sigh-of-relief-watch-video-hindi-2594884
भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव
न्यूजीलैंड टीम में टिम सीफर्ट की जगह एडम मिल्ने को शामिल किया गया है जबकि डेवोन कोंवे विकेटकीपिंग करेंगे.
पाकिस्तान से पहला मैच हारने वाली भारतीय टीम में दो बदलाव हुए हैं. सूर्यकुमार यादव की कमर में तकलीफ की वजह से ईशान किशन को मौका दिया गया है जबकि भुवनेश्वर कुमार की जगह शारदुल ठाकुर खेलेंगे. बता दें कि ईशान और शार्दुल यादव पहली बार टी-20 वर्ल्ड कप खेल रहे हैं.