टी-20 वर्ल्ड कप: पहला मुकाबला गंवाने के बाद भी श्रीलंका ने की क्वालिफायर में शानदार वापसी

टी-20 वर्ल्ड कप के क्वालिफायर में पहला मुकाबला गंवाने के बाद श्रीलंका ने शानदार वापसी की है। उसने नीदरलैंड को 16 रनों से पराजित कर दिया है। इस जीत के साथ ही 2014 की चैंपियन श्रीलंकाई टीम के सुपर-12 में प्रवेश कर चुकी है। श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 रन बनाए। 163 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम तय 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी।

अब देखें ग्रुप ए का गणित

श्रीलंका टॉप पर – ग्रप ए में श्रीलंका 4 पॉइंट के साथ ही रन रेट के आधार पर ग्रुप में टॉप पर है। इसके साथ ही वह सुपर-12 में अपना जगह पक्का कर चुका है।

नामीबिया जीता तो नीदरलैंड बाहर – नीदरलैंड के सुपर-12 में जाने की उम्मीदें UAE और नामीबिया के मैच पर टिक गई हैं। अभी नीदरलैंड के दो जीत की मदद से 4 अंक लेकर पॉइंट टेबल के दूसरे नंबर पर है। टीम का रन रेट -0.162 है। ऐसे में यदि नामीबिया की टीम UAE को हरा देती है, तो उसके 4 अंक हो जाएंगे और टीम बेहतर रन रेट से सुपर-12 में आ जाएगी।

श्रीलंका ने ऐसे जीता मैच

टॉप-मिडिल ऑर्डर ने रन बनाए

पहले खेलते हुए श्रीलंकाई ओपनर्स ने सधी शुरुआत की। टीम ने बिना विकेट गंवाए 36 रन बनाए। ओपनर कुसल मेंडिस ने 79 रन की पारी खेली। मिडिल ऑर्डर में चरित असलंका ने 31 और भनुका राजपक्षे ने 19 रन जोड़े।

गेंदबाज भी चमके

श्रीलंकाई गेंदबाजों ने भी शानदार प्रदर्शन किया है। वे नियमित अंतराल में नीदरलैंड के विकेट गिराते रहे।

श्रीलंका का विकेट पतन

पहला : विक्रमजीत सिंह तीक्षणा की गेंद पर शनाका को कैच दे बैठे।

दूसरा : लीड को कुमारा ने मेंडिस के हाथ कैच कराया।

तीसरा : एकरमैन शून्य पर आउट हुए। उन्हें डी सिल्वा ने कैच एंड बोल्ड किया।

चौथा : टॉम कूपर को तीक्षणा ने क्लीन बोल्ड कर दिया। कूपर 16 रन बनाकर आउट हुए।

पांचवां : स्कॉट एडवर्ड्स को फर्नांडेस ने बोल्ड कर दिया।

छठवां : प्रिंगल रन आउट हुए। उन्होंने 2 रन बनाए।

सातवां : गुगटेन को डी सिल्वा ने बोल्ड कर दिया।

आठवां : क्लासेन को डी सिल्वा ने बोल्ड किया।

मेंडिस का 9वां अर्धशतक

ओपनर कुसल मेंडिस 44 गेंदों में 179.54 के स्ट्राइक रेट से 79 रन बनाकर आउट हुए। मेंडिस ने 5 चौके और 5 छक्के जमाए। लीड ने लंकाई टीम को चौथा झटका दिया। उन्हें 2 विकेट मिल चुके हैं। यह मेंडिस का 9वां टी-20 इंटरनेशनल अर्धशतक है। उन्होंने छक्के के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया है।

असलंका-मेंडिस के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

श्रीलंका के स्कोर में विकेट कीपर बल्लेबाज कुसल मेंडिस और चरित असलंका के बीच की पार्टनरशिप अहम रही। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 59 रनों की साझेदारी हुई है। यहां असलंका आउट हुए। इससे पहले टीम ने 36 के स्कोर में दूसरा विकेट गंवाया था।

वैन मीकेरेन ने लगातार दो विकेट लिए

तेज गेंदबाज वैन मीकेरेन ने सटीक गेंदबाजी की है। उन्होंने 7वें ओवर में श्रीलंका दो झटके दिए। मीकेरेन ने लगातार दो विकेट चटकाए। उन्होंने अपने कोटे के चार ओवर में 25 रन खर्च किए।

ऐसे गिरे श्रीलंका के विकेट

पहला : पथुम निसांका (14) को मीकेरेन ने बोल्ड कर दिया।

दूसरा : अगली ही बॉल में वैन मीकेरेन ने डी सिल्वा को LBW कर दिया।

तीसरा : चरित असलंका ने बाहर जा रही बॉल को मारने की कोशिश की। बॉल एज लेती हुई विकेट कीपर के दस्तानों में चली गई।

चौथा : भनुका राजपक्षे लीड की गेंद पर प्रिंगल को कैच दे बैठे।

अब देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन…

श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजया डी सिल्वा, चरित असलंका, भानुका राजपक्षे, दासुन शनाका (कप्तान), वनिन्दु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, लहिरु कुमारा, महेश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडे।

नीदरलैंड: मैक्स ओ’डॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन और पॉल वैन मीकेरेन ।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें