टी-20 वर्ल्ड कप में भारत का दूसरा मुकाबला गुरुवार को नीदरलैंड से होगा। मैच सिडनी में दोपहर 12:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन इसके पहले प्रैक्टिस और अरेंजमेंट को लेकर विवाद खड़ा हो गया। सूत्रों के मुताबिक, भारतीय प्लेयर्स ने बुधवार को प्रैक्टिस करने से इनकार कर दिया। इसके अलावा, मंगलवार को अच्छा नाश्ता ना मिलने के बाद लंच का बायकाॅट किया। हालांकि, इसे लेकर BCCI का अभी तक आधिकारिक बयान नहीं आया है। हां, विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग जरूर भड़क गए हैं। सर वीरू ने क्या कहा…आगे पढ़ेंगे।
पहले जानते हैं 2 बातें, जिन पर विवाद हुआ…
प्रैक्टिस ग्राउंड होटल से दूर था: यह मामला बुधवार का है। रिपोर्ट्स के अनुसार, ICC ने टीम इंडिया को ब्लैक टाउन में प्रैक्टिस करने के लिए कहा था। होटल से इस ग्राउंड की दूरी 42 किमी है। ऐसे में भारतीय खिलाड़ियों ने जाने से इनकार दिया।
ठंडा नाश्ता मिला: टीम इंडिया का प्रैक्टिस पर ना जाने के पीछे एक कारण और भी बताया जा रहा है। वह है ठंडा नाश्ता मिलना। सूत्रों के मुताबिक, मंगलवार दोपहर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में दो घंटे के ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन के बाद नाश्ता करने पहुंची तो मेन्यू में फ्रूट्स, ‘मेक योर ओन सेंडविच’ शामिल थे। यह कई खिलाड़ियों को पसंद नहीं आया। इसकी शिकायत सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर संबंधित अधिकारी से की गई।
एक भारतीय टीम के सदस्य ने न्यूज पेपर इंडियन एक्सप्रेस को बताया- ‘फूड मानकों के अनुरूप नहीं था। अभ्यास सत्र के बाद हम सैंडविच नहीं खा सकते हैं। कुछ खिलाड़ियों ने मैदान पर फ्रूटस खाए, जबकि बाकी ने होटल में खाना खाया।’ इस विवाद के बाद टीम इंडिया ने नीदरलैंड के खिलाफ अपने मैच के पहले प्रैक्टिस से आराम करने का फैसला किया है।
रोहित ने रिपोर्टर के टिफिन से खाना खाया, प्राइवेट टैक्सी भी लेनी पड़ी
एक टीवी चैनल के रिपोटर ने बताया कि मंगलवार को प्रैक्टिस के बाद कप्तान रोहित शर्मा को मेरे टिफिन से खाना खाया। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद मेलबर्न से वापसी के लिए प्राइवेट टैक्सी लेनी पड़ी। इतना ही नहीं, जब रोहित सिडनी पहुंचे तो उन्हें कोई रिसीव करने भी नहीं आया। भारतीय कप्तान टैक्सी से होटल तक गए।
अब पढ़िए वीरेंद्र सहवाग ने क्या कहा…
पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने ऑस्ट्रेलिया की सुविधाओं का तंज कसले हुए कहा- ‘वो दिन गए जब मुझे लगता था कि वेस्टर्न कंट्रीज अच्छी में मेहमाननवाजी होती थी। लेकिन, अब मुझे लगता है कि भारत ही है, जहां अच्छी सुविधाएं मौजूद हैं।’
भारत ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 का सबसे बड़ा मैच जीत लिया। पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया। हीरो रहे विराट कोहली, जिन्होंने 82 रन की नाबाद पारी खेली। 31 रन पर 4 विकेट खो चुकी इंडिया को संभाला। हार्दिक के साथ 113 की पार्टनरशिप की। आखिरी ओवर में जब 16 रन चाहिए थे, तब कोहली ने ही नो बॉल पर सिक्स लगाकर टीम को जीत की ओर मोड़ा। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
4 मार्च 1992 ऑस्ट्रेलिया के सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर वर्ल्ड कप में पहली बार भारत और पाकिस्तान का आमना-सामना हुआ। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49 ओवर में 7 विकेट खोकर 216 रन बनाए।
मैक्सवेल के गले पर लगी खतरनाक बाउंसर:दर्द से मैदान पर ही बैठ गए, श्रीलंका के खिलाफ मैच रोकना पड़ा
टी-20 वर्ल्ड कप के सुपर-12 ग्रुप में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका के बीच मैच खेला गया। मैच की दूसरी इनिंग में श्रीलंका के लहिरु कुमारा ने घातक गेंदबाजी की फिर 13वें ओवर में सब्स्टिट्यूट फिल्डर अशीन बंडारा ने शानदार कैच लपका। ग्रुप-1 के इस मैच को ऑस्ट्रेलिया ने 21 बॉल बाकी रहते 7 विकेट से जीत लिया।