बहराइच : आबादी के समीप पहुंच तेंदुए ने बकरी पर किया हमला
बहराइच l नगर पंचायत मिहीपुरवा के वार्ड नंबर 6 में स्थित सिंचाई स्टोर ईदगाह रोड पर आबादी के समीप तेंदुआ पहुंच गया जहां इश्तियाक की बकरी घास चर रही थी, पर हमला कर दिया जिसमें बकरी घायल हो गई । लोगों द्वारा हल्ला मचाने पर तेंदुआ बकरी को छोड़कर खेत की तरफ भाग गया।