बस्ती: तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों की परमिट करें निरस्त- मंण्डलायुक्त
हर्रैया, बस्ती । मण्डलायुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने सम्भागीय परिवहन प्राधिकरण की बैठक में तीन बार से अधिक चालान वाले वाहनों का परमिट निरस्त करने का निर्देश दिया है। उन्होने कहा है कि ओवरलोडिंग किसी स्तर पर बर्दाश्त नही की जायेंगी। उन्होेने ऐसे वाहन स्वामियों को निर्देशित किया है कि तत्काल चालान की धनराशि जमा … Read more