गोंडा: पैतृक संपत्ति में हिस्सा नहीं दे रहे परिजन, महिला ने जनसुनवाई पोर्टल में की शिकायत
नवाबगंज,गोंडा। थाना क्षेत्र चकरसूल निवासी सत्यभामा ने पुलिस अधीक्षक गोंडा व जनसुनवाई पोर्टल पर तहरीर देकर बताया है कि वजीरगंज थाना क्षेत्र भगोहर गांव में उसका मायका है वहां पर पुश्तैनी जमीन पर उसकी भाभी और परिजन जुताई बुवाई नहीं करने दे रहे हैं स्थानीय वजीरगंज पुलिस भी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है तथा … Read more