तहसील दिवस मैं डीएम की चेतावनी समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं

 

अतुल शर्मा 

गााजियाबाद। लोनी तहसील सभागार में मंगलवार को सम्पन्न हुए संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया कि फरियादियों की समस्याओं का समयवद्व एवं गुणवत्तापूर्ण निराकरण सुनिश्चित करें।

उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा समस्याओं के निस्तारण में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आज हुए संपूर्ण समाधान दिवस में एसएसपी उपेंद्र अग्रवाल, मुख्य विकास अधिकारी रमेश रंजन, उप जिलाधिकारी लोनी व अन्य विभागों के अधिकारियों ने फरियादियों की समस्याओं को सुना।

वहीं जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी ने कड़े तेवर दिखाते हुए समाधान दिवस में अनुपस्थित रहने वाले आधा दर्जन अधिकारियो के वेतन रोकने के आदेश भी जारी कर दिये। आज समाधान दिवस मे अनुपस्थित रहे अधिकारियों मे से उद्योग विभाग के जी0एम0 बिरेन्द्र कुमार, गाजियाबाद विकास प्राधिकरण के अधिशासी अभियन्ता आर0पी0 सिंह, उत्तर प्रदेश लधु सिंचाई विभाग के अधिशासी अभियन्ता महेन्द्र वर्मा, उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम विभाग के परियोजना प्रबन्धक आशीष श्रीवास्तव एवं उत्तर प्रदेश मत्स्य विभाग के सहायक मत्स्य निदेशक  डा0 अजय कुमार के नाम विशेष रूप उल्लेखनीय है।

आज के सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल  85 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से 12 का निस्तारण मौके पर ही कर दिया गया। जिसमे से विधुत विभाग से 03, नगर पालिका परिषद लोनी से 23, पुलिस विभाग से 16, राजस्व विभाग से 36, पूर्ति निरीक्षक से 01, जी0डी0ए0 से 02, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी से 01, खण्ड विकास अधिकारी लोनी से 01, प्रदुषण विभाग गाजियाबाद से 01 एंव जल निगम गाजियाबाद से 01 शिकायते रही । जिलाधिकारी रितुमाहेश्वरी ने बताया कि कामचोर अधिकारियो व कर्मचारियो को किसी भी कीमत पर बख्शा नही जायेगा। सूचना के बावजूद समाधान दिवसमें अनुपस्थित रहना अनुशासन हीनता है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक