बिजनौर में दागी इंस्पेक्टर व दरोगा भी तबादलों की बहती गंगा में हाथ धोने की फिराक में


शहजाद अंसारी
बिजनौर। नवागत एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने जनपद में आते ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये जहां प्रत्येक थाने में पैदल गश्त और थानों का निरीक्षण कर एक अच्छा सन्देश दिया है वहीं अकर्मण्य थानेदार व दरोगाओं को हटाकर कर्मठ पुलिसकर्मियों को मौका देना शुरु कर दिया है जिसकी प्रशंसा हो रही है। वहीं कुछ लोग अपनी चापलूसी के दम पर ट्रांसफर पोस्टिंग पाने के फिराक में लगे हैं क्योंकि उन्हें पूर्व एसपी संजीव त्यागी के समय का जायका लगा हुआ है जिसमें अच्छे लोगों से कसूमत निकालते हुए फेरबदल करवा लेते थे लेकिन एसपी डा0 धर्मवीर सिंह को जनपद के बारे में पूरी तरह से जानकारी है जिस कारण अब दागियों और चापलूस पुलिसकर्मियों की दाल नहीं गलने वाली है।


  बिजनौर जनपद में पूर्व एसपी संजीव त्यागी के समय में जनपद में चापलूसों और दागियों थानेदार व दरोगाओं का बोलबाला था और वह अपनी चापलूसी के बल पर मनचाही पोस्टिंग करा लिया करते थे। कानों के कच्चे होने के कारण पूर्व एसपी संजीव त्यागी के कार्यकाल में कर्मठ पुलिसकर्मियों को हटाकर नाकारा लोगों को चार्ज दिया जाता था लेकिन नवागत एसपी डा0 धर्मवीर सिंह ने जनपद में आते ही कानून व्यवस्था को चुस्त दुरूस्त करने के लिये जहां प्रत्येक थाने में पैदल गश्त और थानों का निरीक्षण कर एक अच्छा सन्देश दिया है वहीं अकर्मण्य थानेदार व दरोगाओं का तबादला कर कर्मठ पुलिसकर्मियों को मौका देना शुरु कर दिया है जिसकी प्रशंसा हो रही है। वहीं कुछ पुलिसकर्मी अब भी अपनी चापलूसी नेताओं के दम पर चार्ज पाने के फिराक में तो लगे ही हैं साथ ही कर्मठ पुलिसकर्मियों को हटवाने के लिए उनके बारे में गलत प्रचार करा रहे है क्योंकि उन्हें पूर्व एसपी संजीव त्यागी के समय का जायका लगा हुआ है जिसमें अच्छे लोगों से कसूमत निकालते हुए फेरबदल करवा लेते थे लेकिन एसपी डा0 धर्मवीर सिंह को जनपद के बारे में पूरी तरह से जानकारी होने के कारण अब दागियों और चापलूसों की दाल नहीं गलने वाली है। थानों की व्यवस्था अब कार्यकुशलता से चल रही है और एसपी डा0 धर्मवीर सिंह लगातार समीक्षा करने के बाद ही जनपद के थानों व चैकियों में फेरबदल कर रहे हैं इससे जहां चापलूस परेशान हैं वहीं कान भरने वालों की भी दाल नहीं गल पा रही है। एसपी डा0 धर्मवीर सिंह की जिसकी पूरे जनपद भर में प्रशंसा हो रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें