लोकतंत्र की मजबूती को सभी लें मतदान का संकल्प

नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत करते कला जत्था के कलाकार।

शत-प्रतिशत मतदान और कोरोना से बचाव को कला जत्था के कलाकारों ने किया नुक्कड़ नाटक

भास्कर समाचार सेवा

पुरोला। जिला निर्वाचन अधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपद भर के मुख्य बाजारों व स्कूलों में सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा व निर्वाचक सहभागिता की अपील की जा रही है। इस क्रम में स्वीप कार्यक्रम के तहत कला जत्था के कलाकारों ने मुख्य बाजार,राबाइका व नगर पंचायत क्षेत्रांतर्गत स्कूल,कालेज परिसर में विधानसभा निर्वाचन 2022 में मतदाताओं को मतदान को जागरूक किया। को लेकर नुक्कड़ नाटकों तथा समूहगान की प्रस्तुती से लोगों से सत्प्रतिशत मतदान करनें की अपील की। कला जत्थे में जनपद के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों की टीम मतदान जागरूकता समूहगान, नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दे रहे हैं।

शुक्रवार को कला जत्था की टीम ने नगर पंचायत के पुरोला बाजार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज, कुमोला रोड, मोरी रोड एवं रामा व कमल सिरांई पट्टी के आधार दर्जन गांवों व स्कूलों में मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक किया। साथ ही कोविड-19 के प्रभावी नियंत्रण को लेकर भी लोगों को जागरूक किया। नुक्कड़ नाटक व मतदान जागरूकता गीतों तथा सोशल डिस्टेंसिंग,मास्क आदि के जरिये शत- प्रतिशत मतदान किये जाने को लेकर कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। महिलाओं, पुरूषों व 18 वर्ष से ऊपर के मतदाता छात्रों के साथ हस्ताक्षर अभियान चलाकर अपनें गांव घरों में लोगों को शत प्रतिशत मतदान को लेकर जागरूक करने की अपील की। साथ ही मजबूत लोकतंत्र में हर नागरिक की भागीदारी को महत्वपूर्ण स्थान बताते हुए लोकतंत्र के महापर्व पर शत-प्रतिशत मतदान करके अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनें का आह्वान किया। कला जत्था टीम में राजेश जोशी, सुरक्षा रावत, कृष्णानंद बिजल्वाण, अरबिंदो सिंह, प्रदीप कोठारी आदि शामिल थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक