भू-माफिया पर कार्रवाई करते हुए नगर निगम की टीम ने करोड़ों की जमीन कराई कब्जा मुक्त

  • शिकायतकर्ता का कहना है कि कई बार खाली करने के बाद भी दोबारा हो जाता है कब्जा
  • भू-माफिया में डर नहीं अधिकारियों व सरकार की कार्यवाही का

सरोजनी नगर, लखनऊ। राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर तहसील क्षेत्र में नगर निगम की सरकारी जमीन पर लगातार प्लांट बनाकर बेचने का कारोबार धड़ल्ले से किया जा रहा, शिकायत के बाद सरोजिनी नगर तहसील उप जिलाधिकारी सचिन कुमार वर्मा ने मौके का निरीक्षण तीन दिन पहले किया था। उसके बाद तत्काल सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए शासकीय जमीन सुरक्षित करने का आदेश दिए थे सोमवार को नगर निगम व राजस्व तहसील टीम अमौसी ग्राम सभा में भूमाफियाओं द्वारा शासकीय भूमि पर प्लांट बनाकर बेचा गया था।

उन नंबरों पर कार्यवाही करने पहुंचे मौके पर पहुंची टीम ने बताया कि लगभग 8 बीघा जमीन को सुरक्षित कराया गया है जिसमें व माफियाओं द्वारा प्लांट बनाकर बेचा गया था उनकी बाउंड्री वॉल जेसीबी द्वारा ध्वस्तीकरण किया गया जिसकी मालियत लगभग 5 करोड़ 73 लाख 24400 के आसपास बताई जा रही है।

प्रशासन द्वारा कार्यवाही के बाद मौके पर जिन लोगों को भूमाफियाओं द्वारा प्लांट दिए गए थे वह पहुंचे और अपनी आपबीती बताई कि जिस तरीके से प्रॉपर्टी डॉलर द्वारा उन्हें यहां पर प्लाट दिया गया और आज जेसीबी द्वारा ध्वस्त किया जा रहा है यह भी बताया कि कई बार इस जमीन की नपाई हो चुकी है और कार्यवाही भी की जा चुकी है लेकिन आज फिर मौके पर टीम ने पहुंचकर कब्जा मुक्त कराया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक क्या बेहतर – नौकरी या फिर बिजनेस पेट्स के साथ डेजी का डे आउट