POK से तनवीर अहमद ने उखाड़ फेंका पाकिस्तानी झंडा, देखिए वीडियो…!

पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (PoK) के लोग आजादी चाहते हैं. पाकिस्तान हुकूमत पीओके पर कहर बरपा रही है. यहां को लोगों ने इमरान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोला हुआ है. तनवीर अहमद नाम के सामाजिक कार्यकर्ता ने शुक्रवार (21 अगस्त 2020) को पीओके में एक सार्वजनिक जगह से पाकिस्तान का झंडा हटा दिया. इसके बाद पाकिस्तानी एजेंसियों ने उन्हें अगवा कर प्रताड़ित किया. इससे पहले अहमद ने जान से मारने की धमकी मिलने की बात कही थी.

समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक तनवीर अहमद पिछले कई दिनों से भूख हड़ताल पर बैठे थे. उनकी मांग थी कि पीओके स्थित दादयाल से पाकिस्तान का झंडा हटा दिया जाए लेकिन प्रशासन की तरफ से कोई पहल नहीं होने पर उन्होंने खुद झंडा हटा दिया.

मकबूल शहीद स्क्वायर से झंडा हटाते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं. इसके बाद दीवार पर चढ़े और चौराहे के नजदीक मौजूद दूसरा पाकिस्तानी झंडा भी हटा दिया. झंडा हटाए जाने के बाद अहमद ने कहा था कि पाकिस्तानी एजेंसी के लोग उनका पीछा कर रहे हैं. सूत्रों के मुताबिक इस घटना के बाद पाकिस्तानी एजेंसी के लोगों ने उनके साथ धक्का-मुक्की और ज़्यादती की.

पीओके में पाकिस्तानी ज्यादती का अरसे से विरोध हो रहा है. स्थानीय लोग इलाके में चीनी दखल से भी नाराज हैं. इसके पहले भी पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थानीय लोगों के बीच चीन के खिलाफ बढ़ते रोष को लेकर खबरें सामने आई थीं. कुछ ही समय पहले नीलम-झेलम नदी पर बांध निर्माण के विरोध में पीओके के मुजफ्फराबाद शहर में लोगों ने विशाल मशाल रैली निकाल कर अपना विरोध दर्ज कराया था.

खबरें और भी हैं...