नगर पालिका और लोकसभा के उपचुनाव में सपा को हराना लक्ष्य : नवेद मियां

इमरान हुसैन

रामपुर। पूर्व मंत्री नवाब काजिम अली खां उर्फ नवेद मियां ने कहा है कि विधान सभा चुनाव में सपा को वोट देने वाले लोगों को गलती का अहसास हो गया है और अब लोकसभा उप चुनाव और नगरपालिका के चुनावों में सपा को हराने के लिए मतदान करेंगे। सपा के टिकट पर जीते लोगों को भी अंदाजा हो गया है कि उनकी नाव डूबने वाली है, इसीलिए भागने के रास्ते तलाश कर रहे हैं। शनिवार को पूर्व मंत्री नवेद मियां में नूर महल में लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि सपा अब कभी सत्ता में नहीं आएगी। जिस वर्ग ने सपा को वोट दिए अब उसी वर्ग के सांसद–विधायक अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोल रहे हैं। सपा के लोग जिस अब्दुल की बात कर रहे हैं अब वो भी अपनी गलती पर आंसू बहा रहा है। अब यही अब्दुल सपा के अंत का कारण बनेगा। नवेद मियां ने तंज किया कि मुलायम–अखिलेश ने आजम के साथ बिल्कुल सही किया। नवेद मियां ने कहा कि लोकसभा उप चुनाव और नगरपालिका के चुनावों में सपा को हराने के लिए अभी से तैयारी शुरू करेंगे। इस मौके पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष धर्मेंद्र देव गुप्ता, शहर अध्यक्ष नोमान खां, पूर्व मंत्री के पीआरओ काशिफ ख़ान, महफूज़ उर्रहमन खां, जगमोहन मोना, मोहम्मद जुबैर खां, शारिक जापानी, सईद उज्जफर खां, अकरम सुल्तान उर्फ छोटे साहब, इरशाद अंसारी, दिव्यांश सिंघल, अब्बास मियां, महफूज खां गुड्डू, मणि कपूर, नासिर खां, खुशनूद खां, फुरकान जॉन, रफी खां, वेहदत खां, शाहरुख, शबाब हुसैन आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

MS Dhoni बोले : मुझे जवाब देने की जरूरत नहीं, मेरी फैन फॉलोइंग ही काफी है साई सुदर्शन ने जड़ा धमाका, टी-20 में बिना जीरो आउट हुए बनाए सबसे ज्यादा रन महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले