1 जनवरी से महंगी हो जाएगी इस कंपनी की कारे, जानिए कितनी हो जायेंगी कीमते …

tata motors

कार प्रमियो के नए साल से परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. कुछ कंपनियों की कार की कीमतों में इजाफा हो सकता है, इस बीच बड़ी खबर आ रहे है.  टाटा मोटर्स अपने यात्री वाहनों की कीमत बढ़ाने वाली है। कंपनी 1 जनवरी से अपने वाहनों की कीमत 40,000 रुपए तक बढ़ाएगी। कंपनी ने बृहस्पतिवार को कहा कि लागत बढ़ने के चलते उसे यह वृद्धि करनी पड़ रही है। कंपनी के यात्री वाहन कारोबार इकाई के अध्यक्ष मयंक पारीक ने एक बयान में कहा, ‘बाजार के बदलते समीकरण, बढ़ती लागत और विभिन्न अन्य बाहरी आर्थिक कारणों ने हमें कीमत वृद्धि पर विचार करने के लिए मजबूर किया।’

कंपनी के यात्री वाहनों की श्रेणी में छोटी कार नैनो से लेकर प्रीमियम एसयूवी हेक्सा तक आती है। इनकी दिल्ली के शोरूम में मौजूदा कीमत 2.36 लाख रुपए से 17.97 लाख रुपए तक है। जनवरी में कंपनी अपनी प्रीमियम एसयूवी हैरियर भी पेश करने वाली है।

बयान के मुताबिक कंपनी अपने यात्री वाहनों की पूरी श्रेणी की कीमत में एक जनवरी से वृद्धि करेगी। यह वृद्धि 40,000 रुपए तक हो सकती है जो वाहन के मॉडल और शहर पर निर्भर करेगी। टाटा मोटर्स से पहले मारुति सुजुकी, टोयोटा किर्लोस्कर, बीएमडब्ल्यू, इसुजु भी जनवरी से अपने वाहनों की कीमत बढ़ाने की घोषणा कर चुके हैं।

गौरतलब है कि टाटा मोटर्स जल्द ही नई एसयूवी हैरियर लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने इस कार से जुड़ी तमाम जानकारियां शेयर कर दी है। हालांकि कंपनी ने कार की कीमत का खुलासा नहीं किया है। टाटा हैरियर की इस कार का मुकाबला जीप कंपास, टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी कार से है। इस कार की मदद से टाटा ने एक बार फिर टॉप 3 कंपनियों में अपनी जगह बनाने की योजना तैयार की है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक