अमित शुक्ला
जिले भर के शिक्षक कर्मचारियों का पुरानी पेंशन बहाली को लेकर मशाल जुलूस में उमड़ा हुजूम।
उन्नाव। कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के प्रान्तीय कार्यसमिति के प्रांतीय अध्यक्ष दिनेश चन्द्र शर्मा के आह्वान पर पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर अधिकारी कर्मचारी पुरानी पेंशन बहाली मंच के जिलाध्यक्ष बृजेश कुमार पाण्डेय एवम् संयोजक उमा निवास बाजपेई के नेतृत्व में शिक्षक कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ बिगुल फूंका।आंदोलन के दूसरे चरण में सोमवार 28 जनवरी को शहर स्थित सिंचाई विभाग गेस्ट हाउस से शिक्षक कर्मचारियों ने विशाल मशाल जुलूस निकालने के साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक सूत्री ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रशासनिक अधिकारी राजेश कुमार शुक्ला को सौंपा।
बतातें चलें कि पुरानी पेंशन बहाली की एक सूत्रीय मांग को लेकर शिक्षक कर्मचारियों ने शहर की सड़कों से पैदल मार्च एवम् प्रदर्शन करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय परिसर पहुँचकर मुख्यमन्त्री को सम्बोधित ज्ञापन दिया गया। विज्ञापन वर्ष 2004 के बाद नियुक्त सरकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन बंद कर दी गई है। इस मांग को लेकर केंद्र और राज्य के कर्मचारी-शिक्षक आंदोलन कर रहे हैं। तीन माह पहले प्रदेश सरकार ने वार्ता करके उनकी मांग पर सार्थक कदम उठाने की बात कही थी। तब आंदोलन स्थगित कर दिया गया था लेकिन इसके बाद भी जब कोई निर्णय नहीं आया तब शिक्षक-कर्मचारी फिर से आंदोलन की राह पर चल पड़े हैं। आंदोलन के प्रथम चरण में सोमवार को शिक्षकों-कर्मचारियों ने धरना-प्रदर्शन किया था।
उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ एवम् कर्मचारी अधिकारी पुरानी पेंशन बहाली मंच की मंच की अध्यक्षता कर रहे बृजेश कुमार पाण्डेय ने प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 1 जनवरी 2004 में भारत सरकार एवं 1 अप्रैल 2005 से प्रदेश सरकार द्वारा पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त कर नई पेंशन व्यवस्था लागू की गई है। जिसमें शिक्षक कर्मचारियों की इच्छा के विपरीत बेसिक पे का 10 प्रतिशत काटकर शेयर मार्केट में लगाया जा रहा है जो शिक्षक कर्मचारियों के साथ छलावा है। जिससे जनपद समेत पूरे प्रदेश के समस्त शिक्षक कर्मचारी आंदोलित है।
मशाल जुलूस में उपस्थित शिक्षक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए मंच के संयोजक उमा निवास बाजपेई ने कहा कि सरकार शिक्षक कर्माचारियों की बुढ़ापे का सहारा पेंशन छीनकर जो कुठाराघात किया है उसे कर्मचारी शिक्षक समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला महामंत्री गजेंद्र वर्मा ने संबोधित करते हुए कहा कि विडंबना है कि एक दिन के सांसद और विधायक दो दो पुरानी पेंशन ले रहे हैं और कर्मचारी शिक्षक अपने कार्यकाल 60- 62 वर्ष की सेवा करने के उपरांत भी उसे पुरानी पेंशन जो बुढ़ापे का सहारा होती है छीनकर शिक्षक कर्मचारियों के साथ अन्याय किया है।
इस मौके पर परिषद के उपाध्यक्ष एस पी सिंह, जिला मंत्री केशव सिंह, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आर सी कनौजिया, मो0 कादिर, शैलेश शुक्ला, विवेक कुमार द्विवेदी, विकास मिश्रा, विकास सिंह, सौरव यादव, संजीव शंखवार, सफीपुर ब्लॉक अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, सूर्यकांत यादव, एवं मंच के सह संयोजक रामचन्द्र सिंह,अजय कटिहार, सुमेरपुर के ब्लॉक अध्यक्ष प्रेम शंकर चौधरी, मन्त्री धर्मेश श्रीवास्तव, बीघापुर ब्लॉक अध्यक्ष जय शंकर वर्मा, मन्त्री विश्वनाथ सिंह, विनोद तिवारी, बिछिया ब्लॉक अध्यक्ष वेद नारायण मिश्रा, दिलीप अवस्थी, जिला मीडिया प्रभारी कयामुद्दीन समेत हजारों शिक्षक और कर्मचारी मौजूद रहे।