पार्किंग के विरोध में उतरा शिक्षक और अभिभावक संघ

नारेबाजी कर जताया तत्काल हटाने की मांग की

भास्कर समाचार सेवा

नैनीताल। सरोवर नगरी के प्राइमरी और जूनियर स्कूल प्रांगण को जिला प्रशासन द्वारा पार्किंग में तब्दील करने के विरोध मे बृहस्पतिवार को शिक्षक और अभिभावक संघ की ओर से स्कूल प्रांगण में एकत्र होकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।  जिला प्रशासन की ओर से तल्लीताल हल्द्वानी रोड स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में ओपन पार्किंग का निर्माण कराया जा रहा है। जिसको लेकर शिक्षक और अभिभावक संघ विरोध में उतर आया है। संघ से जुड़े शिक्षकों और तमाम अभिभावकों ने जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर विद्यालय परिसर से पार्किंग स्थल हटाने की मांग की। गुरुवार को राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष मनोज तिवारी के नेतृत्व में तमाम शिक्षक शहीद कैप्टन रमेश सिंह जूनियर हाई स्कूल परिसर में एकत्रित हुए। उन्होंने विद्यालय परिसर में बनाई जा रही पार्किंग को लेकर जमकर विरोध जताया। जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी कर जल्द पार्किंग निर्माण के निर्णय को वापस लेने की मांग की। मनोज तिवारी ने कहा कि 110 वर्षों से तल्लीताल क्षेत्र में एक जूनियर और दो प्राथमिक विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से इन विद्यालयों की दशा सुधारने के बजाय उनके परिसर को बिना जानकारी अधिग्रहित किया जा रहा है। बताया कि विद्यालय में वर्तमान में 50 से अधिक बच्चे अध्ययनरत हैं। परिसर में स्थित पुराने भवनों को तोड़ने के साथ ही खेल मैदान को पार्किंग के रूप में प्रयोग किया जाने लगा है। जिसका सभी शिक्षक विरोध करते हैं। उन्होंने विद्यालय परिसर से पार्किंग स्थल हटाने की मांग की है। इस मौके पर शाखा अध्यक्ष सरिता त्रिपाठी, शाखा मंत्री तलक परवीन, मोहम्मद नफीज, मोहम्मद नईम, शहीदा परवीन, आलोक जोशी, भावना आर्य, नंदराम आर्य,नजमुस जावेद सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें