मनकापुर,गोंडा। बुधवार को सुबह आईटीआई बाईपास मार्ग पर एक युवक का संदिग्ध शव देखा गया जिसकी सूचना लोगों ने स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम भेजा है। बताते चलें कि थाना खोडारे के साबरपुर बाजार निवासी अभिषेक त्रिपाठी पुत्र रमाकांत त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष आईटीआई के संचार विहार कॉलोनी में किराए पर परिजनों के साथ निवास करता था और शिक्षा क्षेत्र मनकापुर के समरूपुर गांव की प्राथमिक विद्यालय में बतौर शिक्षक तैनात था बुधवार की सुबह युवक का शव आईटीआई बाईपास के किनारे पाया गया लोगों ने शव पड़ा होने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता अपने पुलिस बल के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर शव का शिनाख्त करवाया जिसकी शिनाख्त अभिषेक त्रिपाठी पुत्र रमाकांत त्रिपाठी उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई ।
शव पर धारदार हथियार के कई निशान भी पाए गए हैं पुलिस ने इसकी सूचना परिजनों के दी ।तो परिजनों में कोहराम मच गया ।शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम हेतु मुख्यालय भेजा है जबकि मौत के कारणों की जांच में पुलिस जुट गई है।सूचना पर पहुंची फारेंसिक टीम ने मौके से नमूना लिये और डॉग स्क्वायड ने घटना स्थल से चंद कदम की दूरी पर बने दो घरो के ओर इशारा किया है जिससे जांच की सुई इधर भी जा सकती है।घटना स्थल पर शिक्षक संघ ने विरोध प्रदर्शन कर कहा कि निश्पक्ष जांच कर दोषियों की तत्काल गिरफ्तारी किया जाय।विरोध प्रदर्शन के दौरान जनार्दन पांडेय,देव प्रकाश पांडेय,शिव मूरत तिवारी, भोला प्रसाद यादव,हजारी प्रसाद दिव्वेदी सहित तमाम शिक्षक संघ मौजूद रहे।वही प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा और शव को पोस्टमार्टम के लिए मुख्यालय भेजा गया है।