
उरई, जालौन। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ जनपद जालौन के तत्वाधान में आज शहीद दिवस के अवसर पर मेडिकल कॉलेज उरई में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शिक्षकों ने रक्तदान कर समाज को प्रेरित किया और अधिक से अधिक लोगों से रक्तदान करने की अपील की।
शिविर में मुख्य अतिथि विनोद चतुर्वेदी कालपी विधायक, मेडिकल कॉलेज के वित्त नियंत्रक आशुतोष चतुर्वेदी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चंद्र प्रकाश, मेडिकल कॉलेज के सीएमएस डॉ. प्रशांत निरंजन, और संघ के जिला संरक्षक महेंद्र सिंह भाटिया उपस्थित रहे। संघ के जिलाध्यक्ष विद्यासागर मिश्र, जिलामंत्री नरेश निरंजन और निफा जिलाध्यक्ष शुभम अग्रवाल ने लोगों को रक्तदान के प्रति जागरूक किया और इसे महादान बताया।
रक्तदान करने वाले शिक्षकों और अन्य रक्तदाताओं का गणमान्य अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर 20 शिक्षकों सहित कई अन्य रक्तवीरों ने रक्तदान किया, जिनमें निर्दोष द्विवेदी, अरविंद कुमार श्रीवास्तव, राजीव थापक, लालजी पाठक, अरुण निरंजन, विपिन उपाध्याय, अनुराग गोस्वामी, चंद, डॉ. प्रशांत निरंजन सहित अन्य शामिल रहे। शिविर में करीब 20 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। ब्लड डोनेशन करने वाले शिक्षकों कों प्रशस्ति पत्र दिया गया है।
शिविर में उपस्थित शिक्षक बंधुओं और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने रक्तदान के महत्व पर चर्चा की और इस अभियान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन रामराजा द्विवेदी नें किया। ब्लड बैंक की टीम, जिसमें डॉ. उर्वशी द्विवेदी, डॉ. तरुण, अमृता बाजपेयी,अंकिता शुक्ला, हेमलता गोस्वामी, सुधा, राहुल कुमार, अमन कुमार, आदित्य कुमार आदि लोग शामिल रहे।