
- रसोइयां विद्यालय परिवार की अभिन्न अंग- अभिकेश
पयागपुर/बहराइच l विकास क्षेत्र अंतर्गत परिषदीय विद्यालय में तैनात रहीं तीन दिवंगत रसोईया के परिवारजनों को शिक्षकों ने अहेतुक सहायता राशि सौंपी है। शिक्षकों के इस पहल की लोगों ने खूब सराहना की।
शनिवार को शिक्षक अभिकेश त्रिपाठी के नेतृत्व में दर्जनों शिक्षकों ने दिवंगत रसोईया मुन्नी देवी,शेषराज पाण्डेय व सुकरो के घर जाकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुये शिक्षकों द्वारा एकत्र बहत्तर हजार नौ सौ रुपये की सहयोग राशि बराबर-बराबर हिस्सों में शोकाकुल परिवार को सौंपा। शिक्षक अभिकेश त्रिपाठी ने बताया कि दिवंगत रसोईयां मुन्नी देवी, सुकरो व शेषराज पांडेय विद्यालय परिवार के अभिन्न अंग थे,जो विद्यालय मे बच्चों को गुणवत्ता पूर्ण पका पकाया भोजन समय से उपलब्ध कराने के साथ विद्यालय को सुद्रढ़ बनाने में संलग्न थे।
शिक्षक नेता गोपाल शुक्ल ने शिक्षक अभिकेश त्रिपाठी के पहल की सराहना करते हुये कहा कि अल्प मानदेय पर जिस निष्ठा और लगन के साथ रसोइयां विद्यालयों में अपना योगदान दे रही है,जिसे भुलाया नही जा सकता। शिक्षक संकुल राजेंद्र नाथ शर्मा ने इस पहल की सराहना करते हुये इसे उत्कृष्ट कार्य बताया। इस अवसर पर शिक्षक नेता महेंद्र प्रताप सिंह,राम कुमार पांडेय,पंकज प्रकाश मिश्रा शिक्षक इजहारुल हक,राज कुमार पांडेय,सुनील त्रिपाठी,देवप्रकाश पांडेय,रजनीश शुक्ला,आलोक शुक्ला सहित कई शिक्षक मौजूद रहे।