
शिक्षक है बच्चो के भाग्य विधाता : मनीष श्रीवास्तव
प्रशस्तिपत्र व माला पहनाकर शिक्षको को किया गया सम्मानित
कैसरगंज/बहराइच। स्थानीय कंचन कॉन्वेंट स्कूल कैसर गंज में एक शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमे विद्यालय के शिक्षको को उनके उत्कृष्ट योगदान देने के लिए सम्मानित किया गया।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक राष्ट्र का निर्माता है। और उसका स्थान सर्वोपरि है। व्यक्ति के जीवन को मूल्यवान बनाने में शिक्षक अहम भूमिका निभाता है।
हर इंसान की पहली गुरु उसकी मां होती है और उसके बाद शिक्षा ग्रहण के दौरान एक शिक्षक ही मनुष्य को सफलता की बुलंदियों पर पहुंचाता है।कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विद्यालय के डिप्टी डायरेक्टर अगम स्वरूप श्रीवास्तव ने कहा कि गुरु एक बालक की बुद्धि का सृजनकर्ता है,वह जो बीज बोता है वैसा ही पेड़ बनता है। इसलिए बच्चों को अच्छे संस्कार व अच्छी शिक्षा अवश्य दे। मां-बाप के अलावा बच्चा सबसे अधिक समय अपने शिक्षकों के साथ ही गुजारता है। यही कारण है कि शिक्षक बच्चों के व्यक्तित्व पर गहरा प्रभाव छोड़ते हैं।
सम्बोधन के पश्चात विद्यालय प्रबंधक मनीष श्रीवास्तव ने डा0 पंकज शुक्ला, इंजीनियर अगम स्वरूप श्रीवास्तव, रंजीत सिंह,अबरार अहमद, मो0 माज़िद,विजय मिश्रा, प्रदीप श्रीवास्तव,एस0के0 सिंह, अमित श्रीवास्तव,पवन सिंह, महेन्द्र सिंह शीबा, मालती सिंह, सुधा सिंह, प्रीति, आदि को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह को देकर समानित किया गया। इस अवसर पर अनिल अवस्थी, अशोक मिश्रा अन्ना, समर सिंह, महेंद्र प्रताप सिंह, आशीष श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे।