हरदोई में शिक्षकों ने कहा: बेसिक शिक्षा है समाज की नींव, मिलकर करेंगे और मजबूत

बिलग्राम, हरदोई । शिक्षा उन्नयन गोष्ठी का आयोजन में शैक्षिक उन्नयन के साथ अच्छी सेवा प्रदान करने वाले सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को सम्मानित किया गया। शिक्षकों ने अपने अनुभव को उपस्थित के मध्य साझा किया।उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लाक कार्यकारणी द्वारा किये आयोजन में अध्यक्षता संगठन जिलाध्यक्ष आलोक मिश्र ने करते हुए कहा कि समाज निर्माण की बड़ी जिम्मेदारी शिक्षक उठाते हैं।

सम्मान के साथ परोपकार का अवसर भी मिलता है। सभी से अपील कर कहा कि बेसिक शिक्षा को मजबूत बनाने के लिए सभी काम करें। मंडलीय मंत्री गिरीश दीक्षित, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनूप दीक्षित, अनुराग पांडेय, आशीष दीक्षित ने भी अपने विचार रखें। बीईओ संतोष कुमार ने ब्लाक निपुण होने के लिए सभी की मेहनत की सराहा। बेसिक स्कूलों में एडमिशन को लेकर की चर्चा भी की गई। गोष्टि में ब्लाक अध्यक्ष ब्रजमोहन कुशवाहा, सहित सैकड़ों शिक्षक उपस्थित रहे।

गोष्ठी में सेवानिवृत्त हुए शिक्षकों को जिलाध्यक्ष,बीईओ सहित सभी शिक्षकों ने मधुबाला अवस्थी, स्नेह लता अवस्थी ,सुरेंद्र कुमार अग्निहोत्री, रामेंद्र यादव, अजय पाल और राजकुमार मौर्य के अनुभव को साझा कर प्रतीक चिन्ह व अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया तथा उज्ज्वल भविष्य की कामना करी।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन