शर्मनाक : स्कूल के बाथरूम में मिले सैनटरी पैड, टीचर ने उतरवाए छात्राओं के कपड़े

चंडीगढ़ :  एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हुई, महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं वही पंजाब के फाजिल्का जिले में एक स्कूल से हैरान करने वाली खबर आई है. जहा बाथरूम में सेनेटरी पैड मिलने के बाद स्कूल की शिक्षिका ने छात्राओं की माहवारी का पता लगाने के लिए 6ठीं और 7वीं कक्षाओं की 15 छात्राओं के कपड़े उतारकर तलाशी ली.जिसके बाद बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. एक वीडियो क्लिप में कुछ लड़कियां रोते हुए यह शिकायत करती दिख रही हैं कि तीन दिन पहले कुंडल गांव में उनके स्कूल में टीचर्स ने उनके कपड़े उतरवाए थे.
जानिए पूरा मामला 

मामले की जानकारी मिलते ही मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने दो शिक्षिकाओं को सस्पेंड कर ट्रांसफर दिया गया है. इसके साथ ही एक कमेटी बनाकर मामले की जांच के आदेश दिए गए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि शौचालय में एक सेनेटरी पैड मिलने के बाद शिक्षिकाएं यह पता लगाने का प्रयास कर रही थीं कि किस लड़की ने पैड पहना है. उन्होंने कहा कि इसके बजाए शिक्षिकाओं को छात्राओं को शिक्षित करना चाहिए था कि सेनेटरी पैड्स का सही तरीके से निस्तारण कैसे करें.

मुख्यमंत्री ने शिक्षा सचिव कृष्ण कुमार को निर्देश दिये हैं कि सोमवार तक जांच पूरी कर आगे आवश्यक कार्रवाई करें. जिला शिक्षा अधिकारी से स्कूल का दौरा करने को कहा गया था और छात्राओं और उनके अभिभावकों से बात करने के बाद पहली नजर में दो शिक्षिकाओं के शामिल होने की बात सामने आई.

Leave a Comment