साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच मैचों की घरेलू टी-20 सीरीज 9 जून से शुरू होगी। इस सीरीज में टीम इंडिया के पास पाकिस्तान का रिकॉर्ड तोड़ने का मौका होगा। अगर टीम इंडिया इस सीरीज में तीन मुकाबले जीत जाती है तो वह साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 मुकाबले जीतने के मामले में पाकिस्तान से आगे निकल जाएगी।
फिलहाल भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मैच जीतने के मामले में चौथे नंबर पर है। उसने 15 मैचों में से 9 मैचों में साउथ अफ्रीका को मात दी है। भारत से आगे इस लिस्ट में पाकिस्तान और इंग्लैंड हैं जिन्होंने साउथ अफ्रीका को 11 बार हराया है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सबसे ज्यादा 14 टी-20 मैच ऑस्ट्रेलिया ने जीते हैं। उसकी बराबरी करने के लिए भारत को सीरीज में क्लीन स्वीप करना होगा।
घरेलू टी-20 सीरीज
टी-20 मुकाबलों में साउथ अफ्रीका के आंकड़े घरेलू पिच पर भारत के खिलाफ अच्छे हैं। भारत ने अब तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ घर में 4 टी-20 मुकाबले खेले हैं। इनमें से उसे 1 में जीत मिली है और 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। 9 जून से दिल्ली में शुरू हो रही सीरीज को जीतकर भारत पहली बार साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोई घरेलू टी-20 सीरीज जीतना चाहेगा। अभी तक भारत साउथ अफ्रीका से एक भी घरेलू सीरीज नहीं जीत पाया है।
भारत में अब तक दो टी-20 सीरीज खेली गई
दोनों देशों के बीच भारत में अब तक दो टी-20 सीरीज खेली गई हैं। अक्टूबर 2015 में खेली गई पहली तीन मैचों की सीरीज में भारत 2-0 से हार गया था। एक मैच रद्द रहा था। वहीं, सितंबर 2019 में दोनों देशों के बीच सीरीज 1-1 से ड्रॉ रही थी। इस सीरीज का भी एक मैच रद्द हो गया था।
भारत ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था पहला टी-20 मुकाबला
भारत ने अपना पहला इंटरनेशनल टी-20 मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही खेला था। ये मुकाबला 2006 में जोहान्सबर्ग में खेला गया था। उस मैच में भारत ने 127 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक गेंद शेष रहते साउथ अफ्रीका पर 6 विकेट से जीत दर्ज की थी।
साउथ अफ्रीका- 20 ओवर में 126/9, एल्बी मॉर्केल 27 रन, जोहान वान डेर वाथ 21 रन , जहीर खान 2/15, अजीत अगरकर 2/10 भारत- 19.5 ओवर में 127/4 बनाकर 6 विकेट से जीता, सहवाग 34 रन, दिनेश मोंगिया 38 रन, दिनेश कार्तिक 31 रन, चार्ल लंगेवेल्ड्ट 2/20