टीम इंडिया एशिया कप खेलने पाकिस्तान नहीं जाएगी। इसकी पुष्टि एशिया क्रिकेट काउंसिल (ACC) के प्रेसिडेंट जय शाह ने की है। उन्होंने कहा कि 2023 एशिया कप न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। इसका साफ मतलब है कि अब पाकिस्तान एशिया कप का मेजबान भी नहीं होगा।
भारत ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान में मुकाबला खेला था। इसके बाद 2009 में मुंबई में हुए आतंकी हमलों के बाद भारतीय टीम पाकिस्तान नहीं गई है। तब से दोनों टीमें न्यूट्रल वेन्यू पर ही खेलती आई हैं, वो भी ICC और ACC के इवेंट में। दोनों के बीच आखिरी द्विपक्षीय सीरीज 2012-13 में खेली गई थी। दिवाली से एक दिन पहले यानी 23 अक्टूबर को भारत-पाकिस्तान की टीमें टी-20 वर्ल्ड कप में आमने सामने होंगी।
जय शाह ने क्या कहा?
एशिया क्रिकेट काउंसिल के प्रेसिडेंट ने मंगलवार को AGM के बाद कहा, ‘एशिया कप 2023 न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा। सरकार हमारी टीम के पाकिस्तान जाने की अनुमति पर फैसला करती है या नहीं इसलिए हम कोई टिप्पणी नहीं करेंगे। 2023 एशिया कप के लिए यह तय किया गया है कि टूर्नामेंट एक न्यूट्रल वेन्यू पर आयोजित किया जाएगा।’ कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) टीम इंडिया को पाकिस्तान भेजने के लिए तैयार है।
वनडे फॉर्मेट में होगा एशिया कप
2023 में होने वाला अगला एशिया कप वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा। एशिया कप 2022 में दो मैचों में भी ये दोनों टीमें खेली हैं। 1 मैच भारत और 1 मैच पाकिस्तान जीता था।
ICC ने दोनों बड़े टूर्नामेंट पाकिस्तान को दिए थे
ICC द्वारा हाल में ही जारी किए फ्यूचर टूर प्रोग्राम (FTP) में पाकिस्तान को अगले 3 साल में ICC के दो बड़े इवेंट की मेजबानी मिली थी। एक एशिया कप, जो अगले साल 50 ओवर के फॉर्मेट में खेला जाना है और 2025 की चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में होनी है।
करीब एक दशक बाद PAK में इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी
पाकिस्तान में करीब एक दशक बाद इंटरनेशनल क्रिकेट की वापसी हुई है। उसके बाद यह पहला मौका है, जब पाकिस्तान को दो बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी मिली थी। लेकिन, BCCI की तरफ से एशिया कप का आयोजन न्यूट्रल वेन्यू पर कराने का बयान सामने आने के बाद अब देखना होगा कि इस मामले में आगे पाकिस्तान का रुख क्या रहता है।