विमिंस क्रिकेट वर्ल्ड कप से पहले ही भारतीय टीम के लिए राहत की खबर है कि टीम इंडिया की बल्लेबाज स्मृति मंधाना को वर्ल्ड कप में खेलने के लिए फिट घोषित किया गया है। मंधाना को मैच के शुरुआत में ही शबनीम इस्मातइल की बाउंसर सिर पर लग गई थी। उस समय वह केवल 12 रन ही बना पाई थी। डॉक्टरों ने मंधाना की जांच की। मेडिकल स्टाफ के अनुसार कनकशन की जरूरत महसूस नहीं हुई। उन्हें बल्लेबाजी जारी रखने के लिए फिट घोषित किया, लेकिन एहतियात के तौर पर वह ग्राउंड से चली गईं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) की रिपोर्ट के अनुसार 25 साल की मंधाना की घटना के बाद टीम डॉक्टर ने जांच की और शुरुआत में उन्हें खेलना जारी रखने के लिए फिट घोषित किया गया। डेढ़ ओवर के बाद एक और जांच के बाद वह रिटायर्ड हर्ट हो गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि उस समय मेडिकल स्टाफ के अनुसार बाएं हाथ की इस बल्लेबाज में कनकशन (सिर में चोट) के कोई लक्षण नहीं दिख रहे थे।
क्या होता है कनकशन
अगर किसी खिलाड़ी के सिर या गर्दन पर चोट लगती है, तो मूवमेंट का एसेसमेंट किया जाता है। ग्राउंड से ही एसेसमेंट की शुरुआत होती है और देखा जाता है कि कितनी चोट है, क्या खिलाड़ी को चक्कर आ रहा है? सिर दर्द है? कॉन्शियसनेस में हैं या नहीं ? यदि इससे भी आगे की एसेसमेंट की जरुरत होती है, तो खिलाड़ी की जांच की जाती है।
भारत का 1 मार्च को खेलना है दूसरा वार्मअप मैच
भारत को 1 मार्च को वेस्टइंडीज के साथ दूसरा वार्मअप मैच खेलना है। वहीं साउथ अफ्रीका के साथ खेले गए पहले वॉर्मअप मैच में टीम इंडिया ने 2 रन से जीत लिया था। 245 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीकी टीम 7 विकेट के नुकसान पर 242 रन ही बना सकी। भारत की ओर से राजेश्वरी गायकवाड़ 4 विकेट लिए थे। वहीं हरमनप्रीत कौर ने 114 गेंदों पर 103 रन की पारी खेली ।