लॉर्ड्स टेस्ट मैच में भारतीय टीम के साथ सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. पहले इंडिया टीम के कप्तान विराट की सेना पहली पारी में महज 107 रनों पर ढेर हो गई, उसके बाद उनके तीसरे दिन का लंच मेन्यू ने सोशल मीडिया पर हंगामा मचा रखा है …
जानिए लंच मेन्यू पर क्यों मचा हंगामा
दरअसल, बीसीसीआई ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से भारतीय टीम के तीसरे दिन के लंच का पूरा मेन्यू ट्वीट किया है. इस लंच मेन्यू में एक डिश ऐसी है जिसकी वजह से सोशल मीडिया पर भारतीय टीम की जमकर लोग खिंचाई कर रहे है. इस डिश का नाम है ‘ब्रेज़्ड बीफ पास्ता’.
भारतीय टीम के इस लंच मेन्यू पर फैंस ने सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक नजर डालते हैं फैंस द्वारा किए गए ट्वीट्स पर.
हमारे भारतीय खिलाड़ियों के लिए बीफ परोसा जा रहा है कितने शर्म की बात है कि @BCCI उसको बड़े गर्व से ट्वीट भी कर रहा है…….. जरा सोचिए
— डिम्पल गुप्ता🖌️ 🇮🇳 (@guptadimple385) August 11, 2018
बीफ़ खाओगे तो ऐसे ही खेल पाओगे,
तुम लोग ही देश के युवाओं को गुमराह करते हो, ओर बीफ़ खाने के लिये प्रेरित….
सुधर जाओ @BCCI अभी भी वक़्त है— Jeevan Parihar (@Jeevan_sanchore) August 11, 2018
https://twitter.com/merphy_philip/status/1028257189251694592
kohli eats beef too.. besides the menu is created by the english team… their whole squad eats beef
— The official John (@OfficialJohn95) August 11, 2018
Beef ????
— RUPENDRA SINGH (@rsfauzdar) August 11, 2018
beef pasta? 😂😂😂😂
— мιяzα тαяιq (@CrAzY_MiiRzA) August 11, 2018
https://twitter.com/AshleyW07133047/status/1028251551125594112
Beef shit …..
— Kln (@kalyaaaaan) August 11, 2018
आपको बता दें कि यह कोई पहला मौका नहीं है जब टीम इंडिया के लंच मेन्यू को बीसीसीआई ने ट्वीट किया हो. इससे पहले भी टेस्ट मैच के पहले दो दिन का लंच मेन्यू बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किया गया है.
पहले दिन का लंच मेन्यू
पहले दिन के लंच मेन्यू में भारतीय खिलाड़ियों की पसंदीदा डिशेस रखी गई थीं. जिसमें सूप, चिकन लसाने, स्टफ्ड लैंब, चिकन टिक्का करी, पनीर टिक्का करी, प्रॉन्स विद मैरी रोज सॉस, चावल के साथ मैश्ड पोटैटो, बॉइल्ड एग और गार्डन सलाद था. इसके अलावा स्वीट में एपल पाइ कस्टर्ड, चेरी चीज सॉस के साथ डार्क चॉकलेट, फ्रेंच फ्रूट सलाद और आइसक्रीम की कुछ वैरायटी थीं.
दूसरे दिन का लंच मेन्यू
दूसरे दिन टीम इंडिया के लंच मेन्यू में कोकोनट सूप के साथ स्पाइसी स्वीट पोटैटो पहली डिश थी. जबकि मेन कोर्स में बेक्ड सी ब्रीम, चिकन कार्बोनारा पास्ता, लांब धंसक करी , पनीर की सब्जी, मैरी रोज सॉस के साथ प्रॉन्स, बासमति राइस था. जबकि स्वीट में बनाना खजूर का हलवा, कोकोनट मूज, ताजे फलों का सलाद और आइसक्रीम परोसी गई थी.