
–डीएम ने सरधना पहुंचकर किया निरीक्षण, मरीजों से की बातचीत
भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। लोगों के बीमार होने के दृष्टिगत जिलाधिकारी दीपक मीणा बुधवार को सरधना पहुंच गए। उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं संबंधित मोहल्ला मंडी चामरान का निरीक्षण कर जायजा लिया। डीएम ने मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में बीमारों के परिजनों से वार्ता कर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया।
इस अवसर पर अस्पताल के डाक्टर टीम द्वारा बताया गया कि फिलहाल कोई भी मरीज गंभीर अवस्था में नहीं है। शत-प्रतिशत रिकवर किये जाने हेतु उपचार की समुचित व्यवस्थाएं की गयी है। इसके उपरांत जिलाधिकारी ने संबंधित मोहल्ला मंडी चामरान का मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। मोहल्ले के स्थानीय नागरिकों से वार्ता कर जलापूर्ति, मरीजों की स्थिति तथा प्रशासन की तरफ से दी जा रही सुविधाओं के बारे में ग्राउंड रिपोर्ट लेते हुये जिलाधिकारी ने कहा, किसी भी प्रकार की जनहानि को रोकना हमारी सर्वप्रथम प्राथमिकता है। सीएमओ को निर्देशित किया कि संबंधित मोहल्ले में स्वास्थ्य सुरक्षा के दृष्टिगत स्वास्थ्यकर्मियों की एक टीम स्थायी रूप से लगायी जाए। डीएम ने एसडीएम सरधना को निर्देशित किया कि अभी तक जो भी मरीज भिन्न-भिन्न अस्पतालों सरकारी या प्राईवेट में भर्ती किये गये है, समस्त मरीजों की अस्पतालवार सूची तैयार कर तत्काल उपलब्ध करायी जाये, जिससे संबंधित अस्पताल से वार्ता कर मरीज को बेहतर उपचार सुनिश्चित किया जा सके। इस अवसर पर सीएमओ डा. अखिलेश मोहन, एसडीएम सरधना, तहसीलदार सरधना, जल निगम के संबंधित अधिकारी, सरधना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के चिकित्सक व स्टाफ आदि उपस्थित रहें।

पीड़ितों को डीएम ने दिया अपना नम्बर
मौके पर उपस्थित मरीजों के परिजन एवं अन्य मोहल्ला निवासी से जिलाधिकारी ने कहा, इस प्रकरण से संबंधित कोई भी परिजन किसी भी समय जिलाधिकारी के नंबर पर वार्ता कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। प्रशासन की तरफ से हर संभव सहायता मुहैया करायी जाएगी।
जलापूर्ति को रोका, लगेगी नई पाइप लाइन
उन्होंने कहा, पाइप लाइन द्वारा की जा रही जलापूर्ति को फिलहाल रोक दिया गया है। संबंधित विभागीय टीम को जांच एवं अन्य कार्यवाही हेतु लगा दिया गया है। वॉटर कंटेमीनेशन की संभावना के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने संबंधित टीम को निर्देशित किया। पुरानी पाइप लाइन की जगह नई पाइप लाइन को लगाया जाए।















